क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नदी के बीचों-बीच ले जाकर जज साहब से बोला- पैसे दो वरना बेटे समेत डुबो दूंगा

Google Oneindia News

प्रयागराज। बिहार के चंपारण जिले के अपर जिला जज राजकुमार बेटे अक्षत और स्टाफ के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लेटे हनुमान के दर्शन करने के लिए आए। जज साहब चूंकि प्रयागराज आए थे, तो उनके मन में संगम का जल लेकर चलने की बात भी आ गई। पास ही खड़े एक नाविक से चलने को कहा गया। नाविक ने पहले तो 5000 रुपए मांगे, बाद में वह सिर्फ 200 रुपए में मान गया। जज साहब बेटे अक्षत और स्‍टाफ के साथ नाव पर सवार हो गए। उन्‍हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि नाविक के मन आखिर चल क्‍या रहा है। उधर नाविक ने अपना पूरा प्‍लान तैयार कर लिया था।

बीच नदी में जाकर मांगे 5000 रुपए, बोला- पैसे नहीं दिए तो डुबो दूंगा

बीच नदी में जाकर मांगे 5000 रुपए, बोला- पैसे नहीं दिए तो डुबो दूंगा

जज राजकुमार के मुताबिक, नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची नाविक के इरादे बदल गए। वह ज्‍यादा पैसे मांगने लगा और बोला- अगर 5000 रुपए नहीं दिए तो सबको डुबो देगा। नाविक की धमकी से डरे जज साहब उसे पैसे देने को तैयार हो गए। जज साहब ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला। उधर, नदी किनारे पहुंचते ही नाविक बड़ी तेजी के साथ नाव से उतरकर भाग गया।

जज साहब ने किसी तरह खींच ली नाविक की फोटो

जज साहब ने किसी तरह खींच ली नाविक की फोटो

नाविक खुद को बड़ा चतुर समझ रहा था, लेकिन जज साहब ने भी उसका पीछा न छोड़ने की ठानी और किसी तरह उसका फोटो खींच लिया। जज साहब ने नाविक के खिलाफ प्रयागराज के दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फोटो से आरोपी की पहचान के बाद दी जा रही दबिश

फोटो से आरोपी की पहचान के बाद दी जा रही दबिश

दारागंज पुलिस जज साहब की ओर से दी गई नाविक की तस्‍वीर के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है। थाने के इंस्‍पेक्‍टर विनीत सिंह ने बताया कि नाविक के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। कुछ स्‍थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान की है, जिसके आधार पर दबिश दी जा रही है।

Comments
English summary
Sailor attempt to kill bihar upper district judge and his son in prayagraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X