क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना महामारी में नागरिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए RSS चलाएगा ये अभियान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 मार्च: सिविल सोसाइटी की पहल पर बनी कोविड रेस्पॉन्स टीम कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों का मनोबल ऊंचा रखने और माहौल सकारात्मक बनाए रखने के लिए समाज के कई स्टेकहोल्डर्स को एक प्लेटफॉर्म पर ला रहा है। इसके तहत धार्मिक,आध्यात्मिक, बिजनेस, परोपकार के कार्यों में लगे लोगों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का 5 दिनों तक एक लेक्चर सीरीज आयोजित करवाया जा रहा है। 11 मई से 15 मई तक चलने वाले इस वर्चुअल सत्र को 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' का नाम दिया गया है, जिसके जरिए देश में कोरोना संकट के दौरान समाज के बीच सकारात्मकता फैलाने की कोशिश की जाएगी।

RSS will run Positivity Unlimited digital campaign to raise the morale of citizens in the covid pandemic,many stalwarts of the society will get involved

'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' वर्चुअल सीरीज
11 मई यानी मंगलवार से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में समाज के हर क्षेत्र के दिग्गज लोगों को मनोबल ऊंचा रखने के टिप्स देंगे। इस कार्यक्रम में जो बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं, उनमें सद्गुरु जग्गी वासुदेव, पूज्य आचार्य प्रमाणसागर, आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर, विप्रो के अजीम प्रेमजी, शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती, सोनल मानसिंह, आचार्य विद्यासागर और महंत ग्यानदेव सिंह शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जारी आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, 'इस व्याख्यान श्रृंखला का समापन 15 मई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के संबोधन के साथ होगा।' इस व्याख्यानमाला का प्रसारण हर दिन शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए होगा।

'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 11 मई: सद्गुरु जग्गी वासुदेव और जैन मुनि पूज्य आचार्य प्रमाणसागर का संबोधन होगा
  • 12 मई: श्री श्री रविशंकर और जाने-माने बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी का संबोधन
  • 13 मई: शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती और मशहूर कलाकार सोनल मानसिंह
  • 14 मई: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर और श्री महंत ग्यानदेव सिंह
  • 15 मई: आरएसएस चीफ मोहन भागवत का संबोधन

इसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आ गए कर्मचारी ? परिवार वालों की दिल खोलकर मदद कर रही हैं ये कंपनियांइसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आ गए कर्मचारी ? परिवार वालों की दिल खोलकर मदद कर रही हैं ये कंपनियां

'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' के पीछे की सोच
कोविड रेस्पॉन्स टीम के संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने कहा है कि, 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड टैगलाइन के साथ इस ऑनलाइन टॉक सीरीज में हर दिन 30 मिनट से ज्यादा अक्षय तृतीया के दौरान भी जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे- आध्यात्म, धार्मिक, मानसिक स्वास्थ्य से लेकर शारीरिक शक्ति बढ़ाने की पहल होगी।' उन्होंने कहा कि 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड टॉक सीरीज के पीछे आइडिया ये है कि समाज से डर,नाउम्मीदी, बेबसी और नकारात्मकता की भावना को दूर कर कोविड-19 की वजह से समाज में होने वाले बड़े बदलावों के लिए विश्वास बहाल करने और लोगों को लंबे संघर्ष के लिए मनोबल बढ़ाया जाए। '

Comments
English summary
In order to overcome the fear and depression due to Covid pandemic, the Positivity Unlimited Virtual Series is being started on the initiative of the RSS, in which many stalwarts of the society will get involved
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X