क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LGBT के समर्थन में आए RSS प्रमुख मोहन भागवत, बोले- उन्हें भी अपनी निजता मिलनी चाहिए

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने LGBT समुदाय का समर्थ किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा से रहे हैं, जबकि मानवता का अस्तित्व है तब से ये लोग समाज में हैं, उन्हें भी अपनी निजता मिलनी चाहिए।

Google Oneindia News

mohan bhagwat

RSS Chief Mohan Bhagwat supports LGBT: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया ने LGBT समुदाय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपनी निजता मिलनी चाहिए। ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में मोहन भागवत ने कहा कि इस तरह के लोग हमेशा से रहे हैं, ये लोग तब से हैं जबसे मानवता का अस्तित्व है। यह जीवन जीने का जैविक तरीका है। हम चाहते हैं कि इस तरह के लोगों के लिए भी निजी स्थान हो ताकि ये लोग भी यह महसूस कर सकें कि समाज में उनका भी अपना स्थान है। यह बहुत ही सामान्य मुद्दा है। हमे इस नजरिए को आगे बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि इसे सुलझाने के और सभी तरीके व्यर्थ होंगे।

इसे भी पढ़ें- निर्दयी कार चालक ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते के तीन बच्चों पर चढ़ाई कार, पशु प्रेमी ने मामला कराया दर्जइसे भी पढ़ें- निर्दयी कार चालक ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते के तीन बच्चों पर चढ़ाई कार, पशु प्रेमी ने मामला कराया दर्ज

मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं के भीतरर जो आक्रामकता देखने को मिली वह समाज के लिए एक जागृति की वजह रही है। एलजीबीटी के बारे में कई लोगों ने बात की है। यही वजह है कि हिंदू समाज जागृत हुआ है। इतिहास को जबसे दर्ज किया जाना शुरू किया गया है तबसे भारत अखंड है, लेकिन जब भी हिंदू अपने को भूला है उसे बांटा गया है। हिंदू हमारी पहचान है, महारी राष्ट्रीयता है, हमारी सभ्यता है। यह वह सिद्धांत है जो हर किसी को अपना मानता है, हर किसी को साथ लेकर चलता है। हम यह कभी नहीं कहते हैं कि सिर्फ हमारा सच है, आपका गलत। आप अपनी जगह पर सही हैं, हम अपनी जगह पर सही हैं, एक साथ आगे बढ़ते हैं, यह है हिंदुत्व।

आरएसएस चीफ ने कहा कि यह बहुत ही सामान्य सच है कि हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए। जो मुसलान भारत में रह रहे हैं उनसे कोई नुकसान नहीं है, इस्लाम से डरने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इसके साथ ही मुसलमानों को अपनी यह बयानबाजी रोकनी चाहिए कि इस्लाम ही श्रेष्ठ है। हम एक महान जाति के लोग हैं, हमने इस देश पर एक बार शासन किया है और फिर से शासन करेंगे। सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी लोगों का गलत, हम अलग हैं, लिहाजा हम ऐसे ही रहेंगे, हम साथ नहीं रह सकते हैं। मुसलमानों को इस सोच को भूलना चाहिए। सच यह है कि जो सभी लोग यहां रहते हैं, फिर वह हिंदू हों या कम्युनिस्ट उन सभी लोगो को यह विचारधारा छोड़नी चाहिए।

Recommended Video

Pride Month: Rahul Gandhi ने LGBT कम्युनिटी का किया समर्थन, कहा- LOVE is LOVE | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
RSS chief Mohan Bhagwat supports LGBT says they should have their private space.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X