क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तय जगहों पर अब 24 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

अब 500 और 1000 के पुराने नोट पहले से तय किए गए विशेष स्थानों पर 24 नवंबर की रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद हालात की समीक्षा करते हुए सरकार ने लोगों को एक और बड़ी रियायत दे दी है। अब 500 और 1000 के पुराने नोट पहले से तय किए गए विशेष स्थानों पर 24 नवंबर की रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

1000 rupees

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले यह सीमा 14 नवंबर रात 12 बजे तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 नवंबर रात 12 बजे तक कर दिया गया है।

जिन स्थानों पर 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे, उनमें अस्पताल, रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट काउंटर, हवाई यात्रा के टिकट काउंटर हैं।

अब 4000 की जगह बदल सकेंगे 4500 रुपये, सरकार दे सकती है नई रियायतेंअब 4000 की जगह बदल सकेंगे 4500 रुपये, सरकार दे सकती है नई रियायतें

इनके अलावा सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अधिकृत किए गए पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अधिकृत को-ऑपरेटिव स्टोर, राज्य सरकारों द्वारा संचालित मिल्क बूथ और शमशान घाट पर भी पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद हालात की समीक्षा की गई, जिसमें कुछ रियायतें सरकार की तरफ से दी गईं।

30 दिसंबर के बाद मोदी उठाएंगे एक और बड़ा कदम, जानिए क्या?30 दिसंबर के बाद मोदी उठाएंगे एक और बड़ा कदम, जानिए क्या?

बैठक के बाद जो रियायतें सरकार की तरफ से लोगों को दी गईं, उनमें बैंकों में पुराने नोट बदलने की सीमा को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया।

इसके अलावा अब एटीएम से 2000 रुपए की जगह एक दिन में 2500 रुपए निकाल सकते हैं। बैंक से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा को भी 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया गया है।

इनके अलावा वित्त मंत्रालय ने बैंकों को नोट बदलने के लिए लाइन में लगे बुजुर्गों और विकलांगों के लिए अलग व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। वहीं अस्पतालों और कैटरर्स ने अगर चेक, डीडी या ऑनलाइन पेमेंट लेने से इंकार किया तो उनपर कार्रवाई होगी।

1000-500 के नोट बदलने के लिए वेश्याओं ने दिया खुला ऑफर1000-500 के नोट बदलने के लिए वेश्याओं ने दिया खुला ऑफर

गांवों में कैश उपलब्ध कराने के लिए राज्य के मुख्य सचिवों को विशेष ध्यान देने का आदेश जारी किया गया है। बैंक में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अकाउंट डिपॉजिट और नोट एक्सचेंज की अलग लाइन बनाने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। सरकार ने काले धन पर लगाम कसने के लिए यह कदम उठाया है।

Comments
English summary
Economic Affairs Secretary told that Exemption on old series of Rs 500 and 1000 notes for certain categories extended till November 24 midnight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X