क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला भाषण, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बतौर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते हुए राहुल गांधी ने जमकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों को आपस में बांटने, नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बार लोगों में नफरत की आग फैला दी जाए तो उसे बुझा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। राहुल ने कहा कि वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं, वह नफरत फैलाते हैं हम प्यार फैलाते हैं। साथ ही राहुल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी आवाज को कभी भी दबने नहीं देंगे और हर मौके पर उनका साथ देंगे।

1- राजनीति का इस्तेमाल लोगों को दबाने के लिए

1- राजनीति का इस्तेमाल लोगों को दबाने के लिए

इस मौके पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 13 साल पहले राजनीति में आया। मैं पिछले सालों में काफी यात्रा की और लोगों से मुलाकात की। राजनीति लोगों से होती है, लेकिन आज राजनीति का इस्तेमाल लोगों की सेवा के लिए नहीं बल्कि उन्हें दबाने के लिए हो रहा है।

2- मौजूदा सरकार गरीबों को गरीब रखना चाहती है

जब मैं राजनीति में आया तो मैं लोगों को जागरूक करने का हिस्सा बनना चाहता था। जैसे ही आपने इस बात का ऐलान किया कि आप गरीब के साथ हैं, उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया, जो लोग आज सत्ता में है वह गरीबों को गरीब रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि गरीब गरीब रहे, लोगों को उनकी पसंद का खाना खाने से रोक रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है।

3- हमलों से कांग्रेस मजबूत होगी

आज सिर्फ एक व्यक्ति के लिए मूल्यों को ताक पर रखा जा रहा है। पिछले कुछ सालों में मैंने यह महसूस किया है कि ये लोग कांग्रेस पर हमला करके कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन इनकी नफरत और हमले हमे और मजबूत बनाते हैं। हम हर भारतीय की आवाज को बचाएंगे।

4- आग लगने के बाद बुझाना मुश्किल

4- आग लगने के बाद बुझाना मुश्किल

आपके सामने उदाहरण है कि एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है, यही हम भाजपा को समझाना चाहते हैं कि एक बार आपने आग लगा दी तो उसे बुझाना मुश्किल होता है।

5- भाजपा आग लगाती है, लोगों को तोड़ती है

भाजपा के लोग देश में आग लगा रही है, उसे रोकने के लिए एक ही शक्ति है कांग्रेस और उसका प्यारा कार्यकर्ता, वह तोड़ते हैं हम जोड़ते हैं, वो आग लगाते हैं हम बुझाते हैं, यह फर्क है हममे और उनमे।

6- सबसे ग्रैंड ओल्ड व यंग पार्टी बनाएंगे

मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप मेरे परिवार हैं, मैं आप सबको दिल से पूरा प्यार दुंगा। देश के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि ये हिंदुस्तान की ग्रैंड ओल्ड पार्टी है, मगर आने वाले समय में हम इसे हिंदुस्तान की ग्रैंड ओल्ड व यंग पार्टी बनाने जा रहा हूं।

7- गुस्से की राजनीति को हराएंगे

7- गुस्से की राजनीति को हराएंगे

राहुल ने कहा कि मैं आप सब युवाओं को एक न्योता देता हूं, आप आईए हम एक प्यार का भाइचारे वाला हिंदुस्तान बनाएंगे। हम लड़ेंगे और क्रोध और गुस्से की राजनीति को हराएंगे।

8- कांग्रेस देश की आवाज बनेगी

मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि आने वाली कांग्रेस पार्टी में आपकी आवाज पूरे हिंदुस्तान में सुनाई देगी और हम उसे सुनेंगे, कांग्रेस एक प्राचीन विचार है, भाजपा आपको विश्वास दिलाने की कोशिश करेगी कि वह सबसे पुरानी विचारधार हैं, लेकिन यह सही नहीं है।

9 भाजपा अपने लिए लड़ने वाली सेना

भाजपा अपने लिए लड़ने वाली सेना है, वो ये सोचते हैं कि कैसे सत्ता में रहे, लेकिन हम कांग्रेस के लोग यह सोचते हैं कि हम सब कैसे साथ रहे, हम उनके लिए लड़ते हैं जो अकेले नहीं लड़ सकते हैं।

10- भाजपा वाले भी हमारे भाई-बहन

हम मानते हैं कि भाजपा भी हमारे भाई-बहन हैं, वो चाहते हैं कि देश कांग्रेस मुक्त बने, लेकिन हम नफरत को नफरत से नहीं हराते।

इसे भी पढ़ें- राहुल बने अध्यक्ष तो भावुक मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी को किया सैल्यूट

English summary
Rahul Gandhi takes on BJP and Narendra Modi in his first speech as congress president. He says they are dividing people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X