क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमलनाथ की ताजपोशी में दिग्गज भाजपा नेता को ही ऑफर दे बैठे राहुल गांधी

कमलनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता को ही कांग्रेस में आने का ऑफर दे दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सोमवार को हुई कमलनाथ की ताजपोशी के दौरान मंच पर कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ ऊपर उठाकर उन्हें विजेता घोषित करने वाले खास अंदाज में बधाई दी, तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ऊपर संतों ने फूलों की बरसात की। हालांकि इनसे अलग मंच पर एक वाकया और हुआ, जो सबसे ज्यादा दिलचस्प था। शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को ही कांग्रेस में आने का ऑफर दे दिया।

'आप हमारी पार्टी में आ जाइए'

'आप हमारी पार्टी में आ जाइए'

दरअसल, कमलनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान दिग्विजय सिंह ने मंच पर पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात कराई। इस दौरान जब दोनों आपस में बातें कर रहे थे तो राहुल गांधी ने बाबूलाल गौर से कहा कि आप हमारी पार्टी में आ जाइए। यह सुनकर बाबूलाल गौर मुस्कुरा दिए। इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां आ गए। सिंधिया को देखकर गौर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप तो बिल्कुल अर्जुन बन गए हैं। इसपर सिंधिया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आप के ही रास्ते पर चल रहा हूं।

ये भी पढ़ें- लालू से मिलने जा रहे तेजप्रताप रास्ते में पड़े बीमार, डॉक्टरी जांच में क्या निकला?ये भी पढ़ें- लालू से मिलने जा रहे तेजप्रताप रास्ते में पड़े बीमार, डॉक्टरी जांच में क्या निकला?

सही साबित हुई बाबूलाल गौर की 'भविष्यवाणी'

सही साबित हुई बाबूलाल गौर की 'भविष्यवाणी'

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बाबूलाल गौर ने एक कांग्रेस नेता से कांग्रेस के जीतने की बात कही थी। दरअसल, मध्य प्रदेश में मतदान के अगले दिन कांग्रेस नेता और भोपाल सीट से चुनाव लड़ रहे आरिफ अकील पूर्व सीएम बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं में प्रदेश की सियासत पर चर्चा हुई तो बाबूलाल गौर ने बातों-बातों में आरिफ अकील से कहा कि अब आप मंत्री बनने वाले हैं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हालांकि बाबूलाल गौर ने ये बात मजाक में कही थी, लेकिन उनकी बात सही साबित हुई।

मंच पर दिखे कई दलों के नेता

मंच पर दिखे कई दलों के नेता

सोमवार को भोपाल में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव, हेमंत सोरेन, कनिमोझी, टीआर बालू, दिनेश त्रिवेदी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमार स्वामी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बाबूलाल मरांडी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाई।

ये भी पढ़ें- उसका शरीर देख पुरुष गार्ड्स भी खा गए गच्चा, बोले महिला गार्ड्स से चेक कराओये भी पढ़ें- उसका शरीर देख पुरुष गार्ड्स भी खा गए गच्चा, बोले महिला गार्ड्स से चेक कराओ

Comments
English summary
Rahul Gandhi Offered Babulal Gaur to Join Congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X