क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरा इकलौता भाई मर रहा था और वे मोबाइल फोन लूट रहे थे'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के मिसिसिपी में एक 22 वर्षीय भारतीय युवक, संदीप की मंगलवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद से संदीप के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। संदीप पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे। 4 साल पहले संदीप टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका गए थे जहां उन्हें जल्द ही वर्क परमिट मिल गया।

'मेरा इकलौता भाई मर रहा था और वे मोबाइल फोन लूट रहे थे'

संदीप के पिता, बलविंदर सिंह पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। बेटे की मौत की गम में डूबे बलविंदर सिंह ने बताया, 'मैंने सब कुछ खो दिया। मैं भारत सरकार से इस मामले को अमेरिका के सामने उठाने की अपील करता हूं जिससे की आगे इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।' बता दें कि बीते 2 हफ्ते में यह दूसरी बार है जब पंजाबी मूल के युवक की अमेरिका में लुटेरों ने हत्या कर दी हो।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह ने बताया, 'संदीप 4 साल पहले अपने चाचा, शरणजीत सिंह के पास अमेरिका में गया था। शरणजीत सिंह के पास अमेरिकी नागरिकता है और वे वहां एक ग्रॉसरी स्टोर चलाते हैं। संदीप इसी ग्रॉसरी स्टोर में काम करता था। मंगलवार की सुबह शरणजीत का फोन आया कि लुटेरों ने संदीप को गोली मार दी है।'

उन्होंने बताया कि संदीप, दो दोस्तों के साथ काम खत्म होने के बाद घर जा रहा था। जब वह कार से उतरा तभी उसके पास कुछ लोग आए और बदूंक दिखाकर उनसे लूटपाट करने लगे। संदीप ने जब इसका विरोध किया तो उनमें से एक लुटेरे ने गोली चली दी जो संदीप के पेट में लगी। खून अधिक बहने के चलते संदीप की मौत हो गई। संदीप की छोटी बहन ने रोते हुए कहा कि वे कैसे लोग थे जो मेरे इकलौते भाई के मरते समय भी उससे मोबाइल फोन और पैसे छिनते रहे।

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में कांग्रेस का युवा चेहरा हैं ये 'मॉडल', लंदन में की है पढ़ाईये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में कांग्रेस का युवा चेहरा हैं ये 'मॉडल', लंदन में की है पढ़ाई

English summary
Punjab youth shot dead by men trying to rob him in Mississippi, USA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X