क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर ट्रेन हादसा LIVE: सुखबीर बादल बोले- ये नरसंहार है, स्वतंत्र एजेंसी करे जांच

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा होने से अब तक 61 की मौत और 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के समय सैंकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े हो होकर रावण दहन देख रहे थे। तभी अचानक से ट्रेन आ गई, जिससे ट्रैक पर खड़े लोग ट्रेन के चपेट में आ गए। अभी भी करीब 40 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के पीछे प्रशासन और रेलवे की लापरवाही मानी जा रही है, लेकिन रेलवे का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। रावण दहन का आयोजन ट्रैक से कुछ ही मीटर दूरी पर हो रहा था। ये हादसा नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र में हुआ, बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भी शिरकत करने पहुंची थी।

Punjab: More than 60 kill so far, Amritsar Train accident live updates

Newest First Oldest First
6:18 PM, 20 Oct

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने हादसे की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। बादल ने कहा कि सरकार हादसे को गंभीरता से नहीं ले रही, सीएम जांच रिपोर्ट चार हफ्ते बाद आने की बात कह रहे हैं। इस मामले में पीड़ितों के बयानों केआधार पर एफआईआर होनी चाहिए।
6:15 PM, 20 Oct

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि हादसा पूरी तरह से कांग्रेस की सरकार और प्रशासन की नाकामयाबी है।
4:48 PM, 20 Oct

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने होम सेक्रेटरी एनएस कलसी को धार्मिक और दूसरे इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए परमिशन के लिए गाइडलाइन तैयार करने को कहा है, जिससे आगे ऐसे हादसे रोके जा सकें।
4:46 PM, 20 Oct

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल हादसे की जगह पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से लापरवाही का मामला है, ये कत्लेआम करने जैसा है, मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
4:45 PM, 20 Oct

रेलवे पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया है कि हादसे के बाद कुछ लोगों ने शिवाला क्रॉसिंगपर तोड़फोड़ की और केबिनमैन के साथ मारपीट की।
3:19 PM, 20 Oct

नवजोत कौर सिद्धू का बयान- धोबी घाट पर सीटें खाली थी, रावण को मजबूती से बांधा गया था, पुतले के गिरने और भगदड़ जैसी स्थिति की कोई बात ही नहीं थी, 4-5 बार लोगों को मैदान में आने के लिए एनाउंसमेंट भी किया गया था
2:21 PM, 20 Oct

दशहरा कमेटी ने आयोजन के लिए पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, लिखा था पत्र, पुलिस ने जवाब में लिखा था- आयोजन को लेकर कोई आपत्ति नहीं
1:47 PM, 20 Oct

16 घंटे देरी से आने के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री- मैं इजरायल दौरे पर जा रहा था, मुझे दिल्ली एयरपोर्ट हादसे की जानकारी मिली, मैं दौरा रद्द करके आया
1:38 PM, 20 Oct

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, रेल हादसे में 61 लोगों ने गंवाई जान, 70 से अधिक लोग घायल
1:38 PM, 20 Oct

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए तत्काल राहत राशि भेजने का सीएम ने किया ऐलान
12:49 PM, 20 Oct

सिर्फ नौ शवों की पहचान नहीं हो सकी, ये तू-तू मैं-मैं का वक्त नहीं है, सिद्धू के बयान का गलत मतलब न निकालें- सीएम कैप्टन अमरिंदर
12:48 PM, 20 Oct

सीएम कैप्टन अमरिंदर का बयान- मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, 4 हफ्ते में आएगी जांच रिपोर्ट
12:42 PM, 20 Oct

घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
11:57 AM, 20 Oct

13 साल के बच्चे की हादसे में मौत, परिजन मुआवजे की मांग करते हुए शव को लेकर धरने पर बैठे
11:54 AM, 20 Oct

घायलों को देखने अमनदीप अस्पताल पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
11:53 AM, 20 Oct

रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा का बयान, रेलवे को नहीं दी गई थी आयोजन की सूचना, भविष्य में पटरी के पास ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए
11:38 AM, 20 Oct

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमृतसर रेल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
11:18 AM, 20 Oct

कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे, हादसे की ले रहे जानकारी, अधिकारियों से कर रहे हैं बातचीत
11:17 AM, 20 Oct

अमृतसर रेल हादसे के बाद 10 मेल एक्सप्रेस और 27 पैसेंजर ट्रेनें रद्द जबकि 16 ट्रेनों के रूट बदले गए
11:15 AM, 20 Oct

सीपीआरओ का बयान, हादसे में कल 58 लोगों की मौत हुई थी और 48 घायल थे, ऐसा नहीं लगता कि चालक की गलती थी
9:58 AM, 20 Oct

रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंंह भी हुए हादसे का शिकार, परिजनों ने सरकार से नौकरी की मांग की। उनकी 8 माह की बच्ची है।
9:30 AM, 20 Oct

अमृतसर रेल हादसे में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया, अब तक हादसे में 61 लोगों की हुई है मौत
9:01 AM, 20 Oct

सिद्धू का बयान, हादसा कुछ ही मिनटों में हुआ और ट्रेन ने हॉर्न भी नहीं दिया था, सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
8:44 AM, 20 Oct

हादसे के बाद इस रूट की 8 ट्रेनें रद्द की गई जबकि 5 के रूट बदले गए
8:42 AM, 20 Oct

नवजोत सिंह सिद्धू बोले, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, ये समझना जरूरी कि ये एक हादसा था। ये लापरवाही के कारण हुआ।
8:34 AM, 20 Oct

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पीड़ितों हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे
8:32 AM, 20 Oct

पूर्व मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल की तरफ से एलान -घायलों का इलाज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अस्पतालों में मुफ्त में किया जाएगा।
8:32 AM, 20 Oct

पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया
8:30 AM, 20 Oct

पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने हादसे पर जताया था दु:ख
8:28 AM, 20 Oct

चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के लिए प्रशासन और दशहरा आयोजन समिति जिम्मेदार
READ MORE

Comments
English summary
Punjab: More than 60 kill so far, Amritsar Train accident live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X