पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी से भरे मोहाली में चिपकाए गए पोस्टर, FIR दर्ज
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी के संबंध में मोहाली पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। मोहाली पुलिस ने ये एफआईआर 31 दिसंबर को रास्त्ता बताने वाले नक्शों पर धमकी वाले पोस्ट चिपके थे इनमें अमरिंदर सिंह को मारने वाले को दस लाख अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किय था। 31 दिसंबर को रास्ता बताने वाले नक्शों पर धमकी वाले पोस्टर चिपके थे। इनमें अमरिंदर सिंह को मारने पर दस लाख अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया गया था।

मोहाली सिटी एसपी ने बताया, 'अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ये आईएफआर आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी व पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस ऐक्ट 1997 के तहत दर्ज किया गया है।' उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री 31 दिसंबर को मुहाली आए थे और उन्होंने खरड़- चंड़ीगढ़ में नविर्मित पुल का उद्धाटन किया था तभी ये पुलिस को पोस्टर मोहाली में मिला था इससे पहले 14 दिसंबर को भी कुछ लोगों ने सीएम के पोस्टर पर कालिख पोत दी थी। पुलिस लगातार इन आरोपियों को सजा देने के लिए तलाश में जुटी हुई है।
राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी