क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Online Fraud: 'वीडियो लाइक करो पैसे कमाओ' के झांसे में आया शख्‍स, गंवाए 12.24 लाख रुपये

Video लाइक करो पैसे कमाओ' का मैसेज पढ़कर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले शख्‍स झांसे में आ गई और 12.24 लाख रुपये कुछ ही घंटों में गवां दिए।

Google Oneindia News
Online Fraud

Online Fraud: कम समय में ज्‍यादा पैसा कमाने के चक्‍कर में कई बार लोग कई बार लाखों गवां देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, 43 साल की महिला ने ऐसे ही लालच में आकर लाखों रुपये गवां दिए। फोन पर आए एक मैसेज में लिखी बातों को झांसे में आने के बाद एक शख्‍स ने अपनी मेहनत से कमाए पूरे 12.24 लाख रुपये गवां दिए।

Recommended Video

SIM Swapping Fraud: Cyber Criminals का नया हथियार, क्या है सिम स्वैपिंग | वनइंडिया हिंदी *News
वीडियो को

वीडियो को "लाइक" करके पैसे कमाने के लालच में आया

ये शख्‍स पुणे के हिंजेवाड़ी का रहने वाला है। जिसने 14 से 15 जनवरी तारीख के बीच 12.24 लाख रुपये गवां दिए। वीडियो को "लाइक" करने के लिए पैसे लेने के लालच में आने के चक्‍कर में उसे इतना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। एक बदमाश ने पैसे भेजने का झांसा दिया और फिर निवेश कर अधिक कमाई करने की बात कही।

प्राइवेट कंपनी में करने वाला शख्‍स फ्राड के चक्‍कर में ऐसे फंसा

प्राइवेट कंपनी में करने वाला शख्‍स फ्राड के चक्‍कर में ऐसे फंसा

पुणे के हिंजेवाड़ी पुलिस के उप-निरीक्षक महेंद्र गढ़वे ने बताया कि शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी में जॉब करती है और हिंजेवाड़ी में उसका घर है। शनिवार की शाम को, उसे एक टेक्स्ट मैसेज में एक लिंक मिला जिसमें लिखा था "भेजे गए वीडियो क्लिप के लिंक पर क्लिक करें और प्रत्येक 'लाइक' के लिए 50 रुपये प्राप्त करें। वीडियो को लाइक कर पैसे कमाने के चक्‍कर में वो आ गया और उससे पैसे अकाउंट में ट्रांसपर करने के लिए अकाउंट डिटेल शेयर करने को कहा गया।

बोनस देने का किया वादा

बोनस देने का किया वादा

पुलिस ऑफीसर ने बताया उसने लिंक पर क्लिक किया और अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया। उसे पहले तीन क्लिप भेजी गईं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे "लाइक" करने के बाद, बदमाश ने उसके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया, और कहा कि उसने 14 अन्य क्लिप को "लाइक" करने के लिए और पैसा कमाया। फिर उन्हें एक निवेश योजना में शामिल होने के लिए कहा गया, जहां उन्हें और वीडियो क्लिप क्लिक करने का काम दिया गया और उन्हें बोनस देने का वादा किया गया।"

1,000 रुपये इन्‍वेस्‍ट करने पर पहले 9,000 रुपये मिले

1,000 रुपये इन्‍वेस्‍ट करने पर पहले 9,000 रुपये मिले

पुलिस ने बताया कि उसने शुरू में 1,000 रुपये इन्‍वेस्‍ट किए और बदले में 9,000 रुपये उसे मिले। फिर उसने ये सोचकर कि अगर वह और अधिक निवेश करेगा तो अधिक कमाई करे लेगा, तो उसने अगली सुबह 15 जनवरी तक दो अन्य बैंक खातों से 12.24 लाख रुपये ट्रांसपर कर दिए।

ठगे जाने पर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

ठगे जाने पर पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

जब शख्‍स को अगली दोपहर तक कोई रिफंड या बोनस नहीं मिला तो उसने बदमाश को फोन करना शुरू किया लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया और पहले के लिंक भी डिलीट कर दिए थे। ठगे जाने का एहसास होने पर महिला ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया और बैंक से विवरण मांगा है।

<strong>Devanshi Sanghvi:सूरत के हीरा व्‍यवसायी की 9 साल की बेटी बनी संन्‍यासी, छोड़ी आलीशान जिंदगी</strong>Devanshi Sanghvi:सूरत के हीरा व्‍यवसायी की 9 साल की बेटी बनी संन्‍यासी, छोड़ी आलीशान जिंदगी

Comments
English summary
Woman duped by video 'like karo paise kaamo', lost Rs 12.24 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X