क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक के चित्रदुर्ग सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सांसद प्रोफाइल की अगली कड़ी में कर्नाटक के चित्रदुर्ग संसदीय सीट के बारे में बात करते हैं जहां से वर्तमान में कांग्रेस के बीएन चंद्रअप्पा सांसद हैं। इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, हालांकि दो बार जनता दल सेकुलर को भी जीत नसीब हुई है। चित्रदुर्ग (जिसे स्थानीय रूप से दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है) एक शहर और चित्रदुर्ग जिले का मुख्यालय है, जो भारतीय राज्य कर्नाटक के दक्षिणी भाग में वेदवती नदी की घाटी पर स्थित है। चित्रदुर्ग राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 200 किमी दूर स्थित है। चित्रदुर्ग को चित्रदुर्ग, चित्रकदुर्गा, चित्तलदुर्ग नामों से भी जाना जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला आधिकारिक नाम चित्तलद्रुग था। टीपू सुल्तान शासन के दौरान इस फरखाबाद के नाम से भी जाना जाता था। चित्रदुर्ग शहर बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, दावणगेरे, हुबली, होस्पेट, बेल्लारी, शिवमोग्गा, तुमकुरु, विजयपुरा, बेलगावी आदि से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

rofile of Chitradurga Lok Sabha Constituency

इस सीट से फिलहाल कांग्रेस के बीएन चंद्रअप्पा सांसद है। कर्नाटक के चिकमंगलुर के रहने वाले चंद्रअप्पा समाजशास्र में ग्रेजुएट हैं। पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने से पहले चंद्रअप्पा एक किसान थे। चंद्रअप्पा 1986 में पहली बार चिकमंगलूर जिला परिषद सदस्य बने। उसके बाद 1991 से 1992 तक चिंकमंगलूर जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते रहे। मई 2014 में चंद्रअप्पा 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए। वहीं, 1 सितम्बर 2014 के बाद से वे रसायन और उर्वरक, सलाहकार समिति और कृषि मंत्रालय के स्थायी सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं।

अब अगर कर्नाटक के चित्रदुर्ग संसदीय सीट की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, 25 फीसदी चांस जनता दल सेकुलर के भी पक्ष में रहता है। 1977 से लेकर अब तक 8 बार इस सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल की है, सिर्फ दो बार जनता दल सेकुलर ने इस सीट पर कब्जा किया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग सीट से कांग्रेस के 75 फीसदी जीतने के चांसेज रहते हैं। चित्रदुर्ग संसदीय सीट की आबादी 21,72,272 हैं, जिसमें से ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। चित्रदुर्ग की 80 फीसदी से ज्यादा लोग इलाकों में रहते हैं और करीब 20 फीसदी लोग शहरों में रह रहे हैं। इसके अलावा वर्ग के आधार पर देखे तो चित्रदुर्ग में करीब 24 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग है और 17 फीसदी से भी कम अनुसूचित जनजाति के लोग है।

इस सीट पर अगर वोटिंग टर्नआउट की बात करे तो 2014 में 66 फीसदी लोगों ने वोट किया था। पिछले लोकसभा चुनाव में चित्रदुर्ग सीट पर कुल 10,96,499 लोगों ने वोट किया था, जिसमें से 5,23,249 महिलाओं और 5,73,250 पुरुषों ने वोट किया था। वहीं, संसद में चित्रदुर्ग के सांसद के परफोर्मेंस की बात की जाए तो संसद में बीएन चंद्रअप्पा ने 335 सवाल किए हैं। वहीं, 86 फीसदी संसद में उपस्थित रहने वाले चंद्रअप्पा ने 54 डिबेट में भाग लिया है।

Comments
English summary
rofile of Chitradurga Lok Sabha Constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X