क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियामणि बोलीं- लोग कहते हैं भगवान खाने को कम दे लेकिन मेरे जैसी पत्नी किसी को ना दे

'

Google Oneindia News

मुंबई, 17 जुलाई: फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि की कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को लेकर काफी चर्चा हुई है। इस वेब सीरीज में प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी की पत्नी सुचि का रोल निभाया है। एक तरफ साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि को अपनी एक्टिंग को लेकर तारीफ मिली है तो वहीं उनको लगातार असहज करने वाले कमेंट का भी सामना करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया है कि कैसे उनको लोगों ने ये तक कहा कि सुचि जैसी पत्नी किसी को ना मिले।

लोग सुचि के किरदार पर ही बात करते हैं

लोग सुचि के किरदार पर ही बात करते हैं

फैमिली मैन 2 के अपने रोल को लेकर अभिनेत्री प्रियामणि ने बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए, मुझे विश्वास है कि मैंने अच्छा रोल किया है। अगर लोग कमेंट कर रहे हैं तो साफ है कि इसने लोगों पर असर किया है। कई लोग कमेंट करते हैं कि आपको श्रीकांत के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं अपने इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट डालती हूं, आधे लोग यह कहते हैं कि आपने अरविंद के लिए आपने ऐसा किया या आपने श्रीकांत को धोखा क्यों दिया? मैं बस इस पर हंसती हूं। कई लोगों ने तो यहां तक लिखा कि भगवान दो रोटी कम दे लेकिन तुम्हारी जैसी बीवी किसी को ना दे।

 लोग फिल्म के किरदार को ही सच समझ बैठे

लोग फिल्म के किरदार को ही सच समझ बैठे

प्रियामणि कहती हैं कि मैंने वेब सीरीज में सुची का एक किरदार किया है। कमाल ये है कि लोग रील और वास्तविक जीवन के बीच के अंतर को भूल जाते हैं। मैंने फिल्म में जो किया वो औौर मेरी निजी जिंदगी अलग है। मैं पर्दे पर केवल अपना काम कर रही हूं। लोग इतने भावुक हो जाते हैं कि उस रोल के लिए आकर मुझे भला बुरा कहते हैं।

एक्टर रघुबीर यादव पर पत्‍नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- नहीं दे रहे पैसे, खर्च के लिए गिरवी रखे हैं गहने

क्या लोगों को बताना होगा कि मैं असल जिंदगी में ऐसी नहीं हूं

क्या लोगों को बताना होगा कि मैं असल जिंदगी में ऐसी नहीं हूं

प्रियामणि ने कहा कि मैं बैठकर सभी को यह तो नहीं समझा सकती कि देखिए ये एक फिल्म है। मैं एक एक्टर हूँ और यह मेरा काम है, जो मैं कर रही हूं। असल जिंदगी में मैं ऐसा नहीं हूं। एक कैरेक्टर के लिए जैसी बातें कही जा रही हैं। मुझे आश्चर्य है कि इस हद तक क्या कहा जाना चाहिए। एक किरदार अगर आपको पसंद नहीं है। तो यह आपकी राय है लेकिन आपको इसे उस अभिनेता पर व्यक्तिगत रूप से निकालने की जरूरत नहीं है।

Comments
English summary
Priyamani on The Family Man facing trolls and backlash for playing suchi character
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X