क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामला: 4 साल बाद नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Google Oneindia News

Recommended Video

Preity Zinta Molestation case में Ness Wadia के खिलाफ Police ने दाखिल की ChargeSheet ।वनइंडिया हिंदी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर्स प्रीति जिंटा के साथ कथित मारपीट और गालीगलौज के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने नेस वाडिया के खिलाफ लगभग चार साल बाद मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वाडिया के खिलाफ चार्जशीट में आईपीसी के सेक्शन 354(सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य से मुक्त करने के लिए हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

2014 को वानखेड़े स्टेडियम में में हुआ था झगड़ा

2014 को वानखेड़े स्टेडियम में में हुआ था झगड़ा

आपको बता दें कि, यह घटना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी। बाद में अदालत ने 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर वाडिया को रिहा कर दिया था। इस पूरे मामले पर हुए ताजा अपडेट की जानकारी वाडिया के वकील अबाद पोंडा ने दी है। जून 2014 में, जिंटा ने वाडिया के खिलाफ दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। ये दोनों किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल टीम के सह-मालिक हैं। जिंटा और वाडिया पांच साल के रिश्ते में थे, और शिकायत में जिंटा ने बताया था कि वह लगातार उसे परेशान करते रहे हैं।

इसलिए हुआ था झगड़ा

इसलिए हुआ था झगड़ा

30 मई, 2014 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किंग्‍स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच था। नेस मां और भतीजे के साथ मैच देखने आए थे। नेस स्टेडियम में देर से पहुंचे थे लिहाजा उन्हें वीआईपी बॉक्स में सीटें नहीं मिली। उन्हें 10-15 मिनट तक इंतजार करने को कहा गया। जबकि उनके लिए रिजर्व सीटों पर प्रिटी के फ्रेंड्स बैठे हुए थे। वह प्रिटी के पास गए और फिर इस बारे में प्रिटी से बात की कि उनके लिए रिजर्व रखी सीटों का क्या हुआ? इसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई और लोगों से बचने के लिए दोनों वीआईपी बॉक्स से बाहर कॉरपोरेट ऑफिस में चले गए।

आईपीएल 10 के नीलामी में दोनों साथ-साथ दिखे

आईपीएल 10 के नीलामी में दोनों साथ-साथ दिखे

नेस वाडिया नुस्ली और मौरीन वाडिया के बेटे हैं और वाडिया ग्रुप में बांबे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इससे पहले नेस बाम्बे डाइंग के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं। मुंबई के इस बड़े कारोबारी खानदान से जुड़े वाडिया कोरबार जगत सहित फैशन जगत के भी जाने माने नाम हैं। वाडिया और प्रीति जिंटा पांच साल पहले मिले थे। लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम खरीदी। लेकिन बाद में दोनों का झगड़े के साथ ब्रेक अप हो गया। इस विवाद के बाद 2016 में प्रीति ने अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी का ली। हाल ही में हुई आईपीएल 10 के नीलामी में दोनों ही साथ-साथ दिखे थे।

Comments
English summary
four years after the Mumbai Police registered a case of molestation and intimidation against industrialist Ness Wadia on a complaint registered by Bollywood actor Preity Zinta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X