11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से साथ बैठक करेंगे PM मोदी, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। PM Modi will interact with Chief Ministers of all states. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर से चर्चा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को शाम 4 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क जरिए होगी, जिसमें राज्यों में कोरोना संक्रमण क हालात और कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर चर्चा की जाएगी।

देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन चलाया जा रहा है। कोविड वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा मॉक ड्रिल आयजित किया गया, जिसके बाद अब पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर टीकाकरण से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे, ताकि जब कोरोना वैक्सीन का वास्तविक टीकाकरण शुरू हो तो किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि दश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। भारत ने दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को अनुमति दे दी है। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स , स्वास्थ्य पेशेवरों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना और अर्धसैनिक बल के कर्मियों क अलावा सैनिटरी वर्करों को दिया जाएगा।