क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी का वडोदरा में रोड शो खत्म, घोघा में फेरी सर्विस का इनॉगरेशन किया

Google Oneindia News

अहमदाबाद। आज पीएम नरेंद्र मोदी फिर से गुजरात दौरे पर हैं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा पीएम मोदी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि हालिया दिनों में पीएम की ये तीसरी गुजरात यात्रा है। आज प्रधानमंत्री मोदी खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया । जरूर पढ़िए इस दौरे से संबंधित लाइव अपडेट्स।

चुनाव से पहले एक बार फिर गुजरात चले मोदी, करोड़ों की योजनाओं का देंगे तोहफा

Live Updates..

  • वडोदरा से नई दिल्ली के लिए पीएम मोदी रवाना हो चुके हैं।
  • पीएम मोदी का वडोदरा में रोड शो खत्म हो चुका है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वडोदरा में रोड शो शुरू हो चुका है।
  • पीएम मोदी ने वडोदरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'दिवाली में वडोदरा क्यूं आया हूं इस पर लोगों को पेट में दर्द है। मुझे तो कुछ कह नहीं सकते इसलिए चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं। लेकिन मैं उनको कहना चाहता हूं कि उनको चुनाव आयोग पर ऊंगली उठाने का कोई हक नहीं है।'
  • बस थोड़ी देर में नरेंद्र मोदी वडोदरा में रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम और उनकी कैबिनेट के कई मिनिस्टर रहेंगे। पीएम यहां वडोदरा म्युनिसिपल कार्पोरेशन के कुछ नए प्रोजेक्ट भी शुरू करने वाले हैं। इससे पहले वे 16 अक्टूबर को गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर राज्य के दौरे पर पहुंचे थे।
  • 7 अक्टूबर को वे दो दिन के गुजरात दौरे पर थे। तब उन्होंने राजकोट, वडनगर और गांधीनगर में डेवलपमेंट के कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखी थी। कुछ प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन भी किया था। पीएम 8 अक्टूबर को अपने गांव वडनगर भी गए थे और आसपास के इलाके में रोड शो भी किया था।
  • गुजरात: पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे, जनसभा को करेंगे संबोधित
  • घोघा से दाहेज फेरी सेवा में आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ दिव्यांग बच्चे करेंगे सफर
  • इस दौरान पीएम ने अपने भाषण में यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ने गुजरात में विकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
  • उद्योगों को पर्यावरण के नाम पर बंद करने की धमकी दी गई थी. विकास पर ताला लगा दिया गया था. मोदी ने कहा, 'गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे विकास के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा है, यह मैं ही जानता हूं'.
  • पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान ये भी कहा कि घोघा से दाहेज की 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7-8 घंटे लगते थे, लेकिन फेरी सर्विस शुरू होने के बाद महज डेढ़ घंटे में ये रास्ता तय हो जाएगा. इस सर्विस से जनता का समय और सरकार का पैसा बचेगा।
  • चुनाव से पहले गुजरात को मोदी का गिफ्ट, घोघा में किया फेरी सेवा का शुभारंभ
  • घोघा से दाहेज फेरी सेवा में आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ दिव्यांग बच्चे करेंगे सफर।
  • सागरमाला परियोजना से 1 करोड़ नई नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं: पीएम मोदी
  • LIVE: चुनाव से पहले गुजरात को मोदी का गिफ्ट
  • भविष्य में हम इस फेरी सर्विस को दूसरी जगहों पर जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ने वाले हैं: PM
  • यह प्रॉजेक्ट अहमदाबाद और भावनगर के बीच औद्योगिक विकास को एक नई मजबूती देगा: पीएम मोदी
  • आज गुजरात का तेजी से विकास हो रहा है: पीएम मोदी
  • जापान सरकार के साथ कोस्टल विकास पर समझौता: पीएम मोदी
  • फेरी सर्विस से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे: पीएम मोदी
  • घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाना है: पीएम मोदी
  • गुजरात का विकास करने में काफी परेशानियां आईं: पीएम मोदी
मोदी Live: जापान सरकार के साथ कोस्टल विकास पर समझौता: पीएम
  • घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाना है: पीएम मोदी
  • दिल्ली की सरकार ने विकास पर ताला लगा दिया था: पीएम
  • फेरी से 360 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी: पीएम
  • अब 8 घंटे का सफर 1 घंटे का हुआ: पीएम
  • रो-रो सर्विस से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ: पीएम
  • मेरे नसीब में ही सारा काम है: पीएम मोदी
  • घोघा की धरती से दिवाली पर अनमोल तोहफा: पीएम मोदी
  • फेरी सेवा भारत में अपनी तरह का पहले प्रोजेक्ट: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने घोघा पोर्ट पर फेरी सर्विस की शुरुआत की
  • घोघा पोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी.
  • भावनगर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी.
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने किया स्वागत
  • पीएम मोदी आज घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फेरी से सफर करते हुए दहेज तक जाएंगे।
  • दहेज से वह वडोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां वह 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • रो-रो परियोजना का काम देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा, जबकि दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाई जा सकेगी।
  • Live: महीने में तीसरी बार गुजरात पहुंचे मोदी, घोघा में फेरी सेवा का करेंगे उद्घाटन
  • PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।
English summary
Prime Minister Narendra Modi will visit poll-bound Gujarat today, a third time this month, where he will inaugurate and lay foundation stones for a number of projects in Bhavnagar and Vadodara.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X