क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब पीएम ने ताजा की पुरानी यादें, चौधरी चायवाले के बारे में पूछने लगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक कार्यकर्ता से चाय वाले की दुकान के बारे में पूछा। पीएम ने कार्यकर्ता से पूछा, चौधरी की चाय अभी भी मिलती है क्या। किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि पीएम चाय वाले के बारे में सवाल पूछेंगे, जिसके बाद लोग मुस्कुराने लगे। पीएम मोदी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने इस दौरान कहा कि देश का प्रधानमंत्री कह सकता है कि उसके लखों हाथ हैं और ये आप सब हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तारीफ की।

चाय वाले के बारे में पूछा

चाय वाले के बारे में पूछा

दरअसल पीएम मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए तमाम आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मुख्य सेविकाओं से बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के ननदुरबार जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बात की और इस दौरान पीएम ने एक कार्यकर्ता से क्षेत्रीय भाषा में पूछा आप लोग कैसे हैं, गणपति आगमन की तैयारी चल रही है। जिसका तमाम कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से जवाब दिया। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने ननदुरबार का जिक्र करते हुए कहा कि हम पहले चौधरी की चाय पीने आते थे, अभी भी मिलती है क्या।

पीएम ने की तारीफ

पीएम ने की तारीफ

इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि आप मुश्किल हालात में इतना अच्छा काम कर रहे हैं, मैं आपकी परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। आप लोग 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाती हैं और लोगों की मदद करती हैं, किसी को सांप भी काट लेता है तो भी आप इसकी चिंता नहीं करती हैं, यहां लोग आपको डॉक्टर मानते हैं, आप पर भरोसा करते हैं। आप लोगों की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना में केसीआर के खिलाफ टीडीपी, कांग्रेस, सीपीआई का महागठबंधनइसे भी पढ़ें- तेलंगाना में केसीआर के खिलाफ टीडीपी, कांग्रेस, सीपीआई का महागठबंधन

मानदेय बढ़ाने का ऐलान

मानदेय बढ़ाने का ऐलान

पीएम मोदी ने वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम का मानदेय बढ़ाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3000 रुपए का मानदेय मिलता हैअब उन्हें 4500 का मानदेय मिलेगा, जिन्हें 2500 मिलता है उन्हें 3500 और जिन्हें 1500 मिलता है उन्हें 2200 रुपए का मानदेय मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- फिर किताब लिखूंगा और इस बार सब झूठ लिखूंगा: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

Comments
English summary
PM Modi asks about a tea shop during video conferencing with anganbadi workers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X