क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आंखें मटकाना इस्लाम में हराम', सुप्रीम कोर्ट में प्रिया प्रकाश के गाने के खिलाफ याचिका

अपने नैनों से पूरे देश को दीवाना बनाने वालीं मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। एक बार फिर उनके गाने 'मनिकया मलराया पूरी' के खिलाफ कुछ लोगों ने आवाद उठाई है और सुप्रीम कोर्ट में इस गाने को बैन करने के लिए याचिका भी डाली गई है।

Google Oneindia News
Priya Prakash

नई दिल्ली। अपने नैनों से पूरे देश को दीवाना बनाने वालीं मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। एक बार फिर उनके गाने 'मनिकया मलराया पूरी' के खिलाफ कुछ लोगों ने आवाद उठाई है और सुप्रीम कोर्ट में इस गाने को बैन करने के लिए याचिका भी डाली गई है। याचिका में कहा गया है कि मलयाली फिल्म 'ओरु अदार लव' का गाना 'मनिकया मलराया पूरी' इस्लाम के खिलाफ है और आंखें मटकाना इस्लाम में हराम बताया गया है।

'पैगंबर की निंदा करता है ये गाना'

'पैगंबर की निंदा करता है ये गाना'

एक गाने की क्लिप से रातोंरात देश की नेशनल क्रश बन चुकीं प्रिया प्रकाश एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। प्रिया के गाने के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है, '30 सेकेंड के इस क्लिप में दिखाया गया है कि स्कूली लड़का और लड़की एक-दूसरे को देखकर स्माइल कर रहे हैं और आंख मार रहे हैं। ऑडियंस इसपर जरूर मोहित है लेकिन धार्मिक मुसलमानों के चेहरे पर एक शिकन है।' इतना ही नहीं, याचिका में ये भी कहा गया है कि गाने का चित्रण और इसके बोल पैगंबर की निंदा कर रहा है।

डायरेक्टर ने कहा, 'अब क्यों हो रही है आपत्ति?'

इससे पहले भी इस गाने को बैन करने की मांग की जा चुकी है। गाने पर बढ़ रहे विवाद को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ओमार लुलु ने कहा था कि उनके गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और उत्तरी केरल के मालाबार इलाके में लोग 40 सालों से इस गाने को गा रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'सीएमए जब्बर द्वारा लिखा गया ये गाना उत्तरी केरल में शादियों और समारोह के वक्त गाया जाता है। मुस्लिम्स 1978 से इस गाने को गाते आ रहे हैं। अगर ये तब आपत्तिजनक नहीं था, तो अब क्यों है?'

रातोंरात स्टार बनीं थीं प्रिया प्रकाश

रातोंरात स्टार बनीं थीं प्रिया प्रकाश

वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले प्रिया प्रकाश वेरियर के एक वीडियो ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया था। प्रिया की फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने 'मनिकया मलराया पूरी' गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रश का खिताब मिल गया था। इस वीडियो ने रातोंरात प्रिया को स्टार बना दिया था। उनके सोशल मीडिया फैंस में भी भारी इजाफा हुआ था। इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 50 लाख पहुंच गई है।

एक्टिंग के साथ-साथ कर रही हैं पढ़ाई

एक्टिंग के साथ-साथ कर रही हैं पढ़ाई

प्रिया एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं। वो त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी.कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। उनकी फिल्म 'ओरु अदार लव' 14 जून को रिलीज को तैयार है। प्रिया इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहा हैं। इस फिल्म में उनके साथ रोशन अब्दुल रउफ भी हैं।

VIDEO: लाल रंग के लिबास में यूं नजर आईं प्रिया प्रकाश, फैंस ने खिंचवाईं ढेरों तस्वीरेंVIDEO: लाल रंग के लिबास में यूं नजर आईं प्रिया प्रकाश, फैंस ने खिंचवाईं ढेरों तस्वीरें

Comments
English summary
Plea Filed Against Priya Prakash Varrier's Viral Song In Supreme Court, Says Winking Is Forbidden In Islam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X