क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ऐसे तैयार हो रहा है महापुल, तस्वीरें

Google Oneindia News

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं, कुंभ के लिए इस बार गंगा नदी पर 22 पांटून पुल बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण शुरू भी हो गया है। आस्था के मानक कुंभ के लिए लोक निर्माण विभाग ने ऐलान किया है कि दो पांटून पुल फाफामऊ की ओर भी तैयार किए जाएंगे, गौरतलब है कुंभ मेले की शुरूआत अगले साल 15 जनवरी से होगी।

 75 करोड़ की लागत से बन रहे हैं पुल

75 करोड़ की लागत से बन रहे हैं पुल

मालूम हो कि अभी तक हर बार पांटून पुल संगम से काली सड़क के बीच ही तैयार किए जाते थे लेकिन इस बार दो पुल फाफामऊ की ओर से भी बनाए जाएंगे। इन पुलों को बनाने की लागत करीब 75 करोड़ के आसपास आएगी।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस से OUT होते ही अनूप जलोटा का खुलासा, कहा-जसलीन से मेरा रिश्ता जिस्मानी नहीं बल्कि रूहानी हैयह भी पढ़ें: बिग बॉस से OUT होते ही अनूप जलोटा का खुलासा, कहा-जसलीन से मेरा रिश्ता जिस्मानी नहीं बल्कि रूहानी है

योगी सरकार ने जारी किया था नया लोगो

योगी सरकार ने जारी किया था नया लोगो

आपको बता दें कि पिछले साल ही योगी सरकार ने 2019 में लगने वाले कुंभ का लोगो यानी प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया था। ये कुंभ मेला सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ के सूक्ति वाक्य को परिभाषित करेगा, जिसका अर्थ है सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला कुंभ।

700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों के तहत रेलवे भी 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम कर रहा है। प्लान के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर चार बड़े अहाते बनाए जा रहे हैं, जिनमें करीब 10 हजार तीर्थयात्री ठहर सकेंगे।

मान्यता

मान्यता

आपको बता दें कि कुंभ मेला मकर संक्रांति के दिन प्रारम्भ होता है, इस दिन सूर्य और चन्द्रमा, वृश्चिक राशी में और वृहस्पति, मेष राशी में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति के होने वाले इस योग को 'कुम्भ स्नान-योग' कहते हैं और इस दिन को विशेष मंगलिक माना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन पृथ्वी से उच्च लोकों के द्वार इस दिन खुलते हैं और इस प्रकार इस दिन स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से हो जाती है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा-अटल बिहारी के साथ ही भाजपा के संस्कार भी ऊपर चले गएयह भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा-अटल बिहारी के साथ ही भाजपा के संस्कार भी ऊपर चले गए

Comments
English summary
Workers construct a pontoon bridge over River Ganga ahead of #Kumbh2019, in Allahabad or Prayagraj, here is pics please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X