क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में परमानेंट लॉकडाउन नहीं कर सकते, कोरोना फिर भी रहेगा: सीएम केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कोविड-19 से जुड़े मामलों पर एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा, आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा। कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा। बता दें कि देश में लॉकडाउन का चौथा चरण कल यानी कि 31 मई को समाप्त हो रहा है।

Permanent cannot lockdown in Delhi, Corona will still remain said CM Kejriwal

ऐसे में कई सरकारें लॉकडाउन के पांचवें चरण को लागू करने पर विचार-विमर्श कर रही हैं लेकिन सीएम केजरीवाल के बयान से ऐसे संकेत मिलते हैं कि राजधानी में लॉकडाउन को अब जारी नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा, इसकी कोई गारंटी नहीं की लॉकडाउन बढ़ाने से कोरोना ठीक हो जाएगा। सीएम ने कहा, हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी। अगर ​दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो। दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम कोरोना से चार कदम आगे चल रहे हैं, हम परमानेंट लॉकडाउन नहीं रख सकते, कोरोना रहेगा और हमें इसका इलाज खोजना होगा। बता दें कि दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है, और अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है। 2100 मरीज अभी अस्पताल में हैं और बाकियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: लोकनायक अस्पताल के डॉक्टर और दो कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, कई स्वास्थ्यकर्मी किए गए क्वारंटाइन

Comments
English summary
Permanent cannot lockdown in Delhi, Corona will still remain said CM Kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X