क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पद्मावती' देखने वाले पत्रकार ने सुनाए फिल्म के दो डायलॉग, कहा- भारत में करोड़ों लोगों को बेवकूफ बनाना बहुत आसान

संजय लीला भंसाली ने अपनी विवादित फिल्म पद्मावती मीडिया के कुछ चुनिंदा लोगों को दिखाई। फिल्म देखने के बाद रिलीज से पहले ही इसके कुछ डायलॉग्स पब्लिक हो गए हैं।

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली कि फिल्म 'पद्मावती' पर पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है। राजपूत करणी सेना ने भंसाली पर इतिहास-तथ्य से छेड़छाड़ के आरोप लगाए और फिल्म की रिलीज वाले दिन देशबंद की धमकी दे डाली। इसी बीच निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मीडिया के कुछ लोगों को दिखाई। इस फिल्म के कुछ खास लोगों को दिखाए जाने के बाद फिल्म रिलीज से पहले दो डायलॉग और कहानी का कुछ अंश सामने आ गया है।

रानी पद्मिनी की शौर्यगाथा कहती है फिल्म 'पद्मावती'

रानी पद्मिनी की शौर्यगाथा कहती है फिल्म 'पद्मावती'

फिल्म देखने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है जिससे राजपूती सम्मान को कोई ठेस पहुंचे। फिल्म रानी पद्मिनी की शौर्यगाथा है। महाराज रतन सिंह और रानी पद्मवाती की बहादुरी की कहानी कहती ये फिल्म देखकर खुद राजपूतों का सीना चौड़ा हो जाएगा। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को हीरो नहीं, बल्कि विलेन के रूप में ही दिखाया गया है।

"देश में आसान है लोगों को बेवकूफ बनाना"

इसी बीच फिल्म के दो डायलॉग्स पब्लिक हो गए हैं। फिल्म देखकर आए पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अगर यही वो फिल्म है जो सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी तो ये फिल्म राजपूती सम्मान को सबसे बड़ा ट्रिब्यूट है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि इस देश में लोगों को बेवकूफ बनाना कितना आसान है। गोस्वामी का निशाना करणी सेना पर था जो फिल्म बिना देखे कह रहे हैं कि फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।

खिलजी और रतन सिंह की लड़ाई पर ये बोलीं पद्मावती

खिलजी और रतन सिंह की लड़ाई पर ये बोलीं पद्मावती

अलाउद्दीन खिलजी और रतन सिंह के बीच लड़ाई पर पद्मावती कहती हैं, 'ये युद्ध सत्य और असत्य के बीच है। राम और रावण के बीच है। हमारे लिए ईश्वर से कम नहीं है।'

"पद्मावती का जौहर ही खिलजी की हार है"

फिल्म के अंत में नैरेटर कहता है, 'रानी पद्मावती का जौहर ही खिलजी की सबसे बड़ी हार है और राजपूतों की सबसे बड़ी जीत है।'

दीपिका का राजपूती कंगन

दीपिका का राजपूती कंगन

"राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में"

शाहिद ने दिखाई राजपुताना ताकत

शाहिद ने दिखाई राजपुताना ताकत

"चिंता को तलवार की नोक पर रखे, वो राजपूत... रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए, वो राजपूत... और जिसका सिर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो राजपूत।"

Padmavati Controversy: राज घराने की रानियों को नहीं पसंद आया दीपिका का 'घूमर', कपड़ों पर भी ऐतराजPadmavati Controversy: राज घराने की रानियों को नहीं पसंद आया दीपिका का 'घूमर', कपड़ों पर भी ऐतराज

English summary
Padmavati Controversy: Some Dialogues Of Movie Are Before Film Released.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X