क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल का 'ऑक्सीजन मैन' कोरोना प्रकोप के बीच बना ढाल, 'सांसों पर ग्रहण' से दिलाया छुटकारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 सितंबर। दुनिया में कोरोना महामारी जब अपने प्रचंड वेग में थी लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद होना पड़ा। लेकिन इस दौर कई ऐसे असली योद्धा निकलकर आगे आए जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सिर्फ मदद ही नहीं बल्कि उन्हें जीवन दान देने का काम किया। उन्हीं में से एक हैं बंगाल के सौमित्र मंडल जिन्हें कोरोना जंग में डटकर मुकाबला करने के लिए अमेजिंग इंडियंस अवार्ड (Amazing Indians Awards 2022) दिया गया है।

Soumitra Mandal

दुर्गम क्षेत्र में भगीरथ प्रयास
पश्चिम बंगाल का सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय डेल्टा है। क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के चलते इस इलाके में स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की सबसे खराब स्थिति है। यहां गोसाबा ब्लॉक के नौ द्वीपों में सिर्फ एक अस्पताल है। जब दुनिया में सब कुछ ठप था तो इस क्षेत्र की चुनौती और अधिक बढ़ गई। संचार की स्थिति खराब होने के कारण कोराना काल यहां के लिए दुनिया का सबसे बुरा समय रहा। ऐसे में सौमित्र ने लोगों तक इलाज की हर संभव सहायता पहुंचाई।

ऑक्सीजन सिलेंडर, कॉन्सेंट्रेटर की होम डिलीवरी
पंश्चिम बंगाल के सौमित्र मंडल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वो गोसाबा के द्वीपों में कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भरपूर प्रयास किया। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में भौगोलिक चुनौतियां के बावजूद वो डटे रहे। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं के साथ वो लोगों के दरवाजे पर तक पहुंचते रहे।

साइकिल से गांव-गांव जाते हैं सौमित्र
कोरोना काल में सौमित्र ने गोसाबा में कई गांवों का भ्रमण किया। वो साइकिल से जरूरतमंद लोगों के घर ऑक्सीजन की आपूर्ति करते रहे। साइकिल में पीछे ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर होता था और एक बैग होता था। वे मरीजों से संपर्क करते और साइकिल से उनकी मदद करने पहुंच जाते।

'ऑक्सीजन मैन'
सौमित्र को सुंदरबन द्वीपों के 'ऑक्सीजन मैन' के रूप में भी जाना जाने लगा। द्वीपवासी उन्हे प्यार से 'राजा' के नाम से पुकारते हैं। सौमित्र मधुमेह रोग से ग्रस्त हैं। इलाके में वो एक शिक्षित युवा हैं। उन्होंने भूगोल के ऑनर्स स्नातक के बाद बी.एड. किया है। हालांकि अभी वो बेरोजगार हैं। इसके बावजूद उन्होंने महाारी के दौरान सैकडों लोगों ऐसे में क्षेत्रों में बचाया जो बेहद दुर्गम इलाका है। उन्हें जून 2021 में कोरोना हो गया था, लेकिन उन्होंने ठीक होने के बाद तुरंत समाजसेवा का कार्य फिर से शुरू कर दिया।

 KBC 14: 75 लाख के सवाल पर रजनी मिश्रा ने क्यों डुबोया गेम? अमिताभ बच्चन को लगा 'नौकरी' जाने का डर! KBC 14: 75 लाख के सवाल पर रजनी मिश्रा ने क्यों डुबोया गेम? अमिताभ बच्चन को लगा 'नौकरी' जाने का डर!

छात्रों को देते हैं मुफ्त ट्यूशन
सौमित्र छात्रों को मुफ्त ट्यूशन भी देते हैं। कोरोना के दौरान वो 3000 रुपये प्रति महीने पर एक स्कूल में पढ़ाते थे लेकिन 2019 में अपनी नौकरी खो दी। इसके बावजूद अपने छात्रों को मुफ्त ट्यूशन देना जारी रखा। सौमित्र को समाज सेवा के लिए कई सामजिक संस्थाओं ने सहायता दी। AALO ट्रस्ट से प्रशंसा का प्रमाण पत्र, मालदा कॉलेज से प्रशंसा का प्रमाण पत्र, विश्व मानव अधिकार परिषद ने भी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्यों को मान्यता दी है।

English summary
Oxygen Man of Bengal Soumitra Mandal got Amazing Indians awards 2022 for Covid-19 Heroe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X