क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के बीच पर जेलीफिश ने मचाया आतंक, डंक से अब तक 90 लोग हो चुके हैं घायल

Google Oneindia News

पणजी। गोवा की लाइफगार्ड एजेंसी ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है। समुद्र बीच पर जेलीफिश ने अपना आतंक मचाया हुआ है। पिछले दो दिनों में जेलीफिश ने 90 लोगों को अपनी डंक का शिकार बनाया है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी करनी पड़ गई है। बागा-कलंगुट बीच पर इसके 55 से ज़्यादा जबकि कैंडोलिम से सिंक्वेरियम स्ट्रेच पर 10 केस सामने आए। वहीं, दक्षिण गोवा में 25 से ज़्यादा मामले सामने आए।

2 दिन में 90 लोग हुए शिकार

2 दिन में 90 लोग हुए शिकार

राज्य सरकार द्वारा तैनात की गई निजी लाइफगार्ड एजेंसी सृष्टि मरीन ने गुरुवार को बयान में लोकप्रिय समुद्र तटों पर पर्यटकों से आग्रह किया है। लोग सर्फिंग करते समय सावधानी बरतें, खासकर तटरेखा के करीब। कल और आज के बीच तट पर जेलीफ़िश डंक के 90 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि अधिकांश मामले बागा-कलंगुट बीच (65) पिछले 48 घंटों में रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि 25 मामले दक्षिण गोवा जिले में समुद्र तटों पर देखे गए हैं।

बीच पर अलर्ट जारी

बीच पर अलर्ट जारी

बागा बीच पर एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। जेलीफिश की डंक लगने के बाद एक शख्स में पैरालिसिस के लक्षण देखने को मिले। इसे साथ ही उस शख्स में छाती में दर्द और सांस लेने में भी परेशान का सामना करना पड़ा। इसके बाद उसे ऑक्सीजन देनी पड़ी। बाद में एबुलेंस को बुलाकर उसे अस्पताल भेजा गया। जेलीफ़िश डंक आमतौर पर मनुष्यों के लिए हानिरहित होते हैं। कभी कभी केवल हल्की जलन पैदा कर सकते हैं, लेकिन दुर्लभ मामलों में जहरीली जेलीफ़िश डंक के कारण चिकित्सा की आवश्यकता पड़ जाती है।

मुंबई में देखे गए ऐसे मामले

मुंबई में देखे गए ऐसे मामले

दूसरी ओर मुंबई के तटों पर इन दिनों काफी संख्या में जेलीफिश दिख रहे हैं। तटों पर घूमने पहुंचे लोगों को जेलीफिश अपना शिकार बना रहा है। बताया जा रहा है कि जेलीफिश ने अपने डंक से करीब 150 लोगों को घायल कर दिया है। जेलीफिश के आतंक से लोगों में काफी खौफ है। कहा यह भी जा रहा है कि जेलीफिश के डंक से लोगों के शरीर में खुजली और दर्द की शिकायत मिल रही है।

अमिताभ बच्चन ने दी 'छठ' की बधाई लेकिन हो गई उनसे गलती, बोले लोग- 'लिखना-पढ़ना सीख लीजिए महानायक जी'अमिताभ बच्चन ने दी 'छठ' की बधाई लेकिन हो गई उनसे गलती, बोले लोग- 'लिखना-पढ़ना सीख लीजिए महानायक जी'

Comments
English summary
over 90 cases of jellyfish stings were reported along Goa Beaches in 2 Days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X