क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौरक्षकों ने रेल रोक उतरवाई गाय, रेलवे के कर्मचारियों और लोगों को पीटा

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर रेलवे स्टेशन पर गाय की तस्करी के आरोप में कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

भुवनेश्‍वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर रेलवे स्टेशन पर गाय की तस्करी के आरोप में कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

गौरक्षकों ने रेल रोक उतरवाई गाय, रेलवे के कर्मचारियों और लोगों को पीटा

20 से ज्यादा गौरक्षकों के एक समूह ने कोचुवेली-गुवाहटी एक्सप्रेस के पार्सल वैन में कथित तौर पर गाय की तस्करी को लेकर छापा मारा। गौरक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने छापा मारने के बाद ट्रेन के लोको पायलट और उसके सहयोगी समेत दो अन्य लोग गैर काननूी तरीके से 20 गायों को लेकर जा रहे थे, उनपर हमला किया। इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक गायों को नोएडा के एक एग्रो कंपनी से लेकर आ रहे थे। इसे तमिलनाडु से मेघालय के अमपाती ले जाना था। गायों को ले जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से इन्हें आदेश भी मिले थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात को ट्रेन जैसे ही भुवनेश्‍वर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो गौ रक्षा दल के सदस्य होने का दावा करने वाले 25 लोग ट्रेन में चढ़ गए और गाय तस्करी का आरोप लगाते हुए हमला किया। इसके अलावा बिना कुछ पूछे ही उन लोगों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। गौरक्षकों पर वेटनरी डॉक्टर, स्टेशन मैनेजर, ट्रेन ड्राइवर और डेयरी फर्म के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। गौरक्षकों ने ट्रेन से सभी गायों को नीचे उतरवाया। गायों के ट्रेन से उतारने को लेकर एक यात्री और दो रेलवे स्टाफ ने हस्तक्षेप किया।

रेलवे के एसपी संजय कौशल ने कहा कि गौरक्षक दल के सदस्यों वेटनरी डॉक्टर, स्टेशन मैनेजर और डेयरी स्टाफ के साथ मारपीट की। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले सभी आरोपी फरार हो गए। रेलवे ने गुरुवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगे भड़काने, ट्रेन रोकने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। रेलवे पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सौभाग्य स्वाइन ने कहा कि डेयरी फर्म के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले अपराधी हैं। हम ऐसे किसी को भी नहीं छोड़ेंगे जो कानून को अपने हाथ में लेते हैं।

Comments
English summary
Odisha gau rakshak assault: Cows were being taken to govt run dairy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X