क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ना कोई डिस्काउंट लिया और पैसे भी पूरे दिए', सब्जी वाली अम्मा ने बताया सीतारमण से बातचीत का पूरा किस्सा

Google Oneindia News

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए चेन्नई की यात्रा के दौरान मायलापुर कपालेश्वर मंदिर में दर्शन करना सामान्य हो सकता है। लेकिन मंदिर से सटे व्यस्त दक्षिण माडा सड़क पर 56 वर्षीय सड़क किनारे सब्जी विक्रेता एम पद्मा के लिए नहीं। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को यहां पहुंचीं व सब्जी खरीदीं और दुकानदार को पूरा पैसा भी बिना डिस्काउंट कराए दिया। इस बात की जानकारी दुकानदार की तरफ से इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया गया है।

Recommended Video

Nirmala Sitaraman ने जिससे सब्जी खरीदी, जानिए उस दुकानदार को मिले कितने पैसे | वनइंडिया हिंदी |*News
vegitable

56 वर्षीय पद्मा ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वित्त मंत्री मेरे दुकान पर आईं। उनके साथ कई व्यक्ति और थे, जो गन लिए हुए थे। पद्मा ने बताया कि मैं हर रात 11 बजे घर पहुंचने के बाद टीवी न्यूज जरूर देखती हूं। इसलिए, मैंने वित्त मंत्री को चेहरे से पहचान लिया। पद्मा ने बताया कि दुकान पर आते ही वित्त मंत्री ने अभिवादन किया और इसके बाद उन्हें जो सब्जियां चाहिए थीं, वो दुकान पर देखने लगीं।

हालांकि, पद्मा ने कहा वह दूर से वित्त मंत्री को नहीं पहचान पाईं थीं। वह दुकान भी समेटने लगीं थीं। क्योंकि पुलिस ने ऑर्डर दे रखा है कि अगर कोई वीआईपी आए तो यहां से दुकान सभी लोग समेट लें। पद्मा ने बताया कि मैं दुकान समेट ही रही थी कि वित्त मंत्री मेरे दुकान तक आ गईं और बोली कि मुझे सब्जी खरीदना है। उन्होंने मेरे दुकान से पिडी करुनाई खरीदा। मेरी बेटी ने उन्हें 2 किलो पिडी करुनाई तौल कर दिया। इसके बाद वह बगल वाली दुकान पर चलीं गईं। वहां से उन्होंने पालक खरीदा।

वहीं, पद्मा की बेटी सुगन्या ने वित्त मंत्री को सब्जी में छूट दिए जाने को लेकर भी जवाब दिया। सुगन्या ने कहा कि वित्त मंत्री ने मुझसे सब्जी खरीदते समय डिस्काउंट नहीं मांगा। उन्होंने पूरे 200 रुपए दिए। सुगन्या ने बताया कि जैसे हम एक सामान्य ग्राहक को सब्जी बेचते हैं, वैसे ही हमने वित्त मंत्री को भी सब्जी बेचा। इंटरव्यू के दौरान पद्मा ने बताया कि उसे राजनीति में दिलचस्पी नहीं है। वह यहां फूटपाथ पर सब्जी की दुकान इसलिए लगाती हैं, ताकि उनका और उनके परिवार का भरण-पोषण होता रहे।

पद्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह यहां दुकान लगा रही हैं। सब्जी की दुकान लगाना और बेचना उन्होंने अपनी मां से सीखा है। दुकान से होने वाली कमाई से वह अब तक अपनी दो बेटियों की शादी कर चुकी हैं। वहीं, अब वह कुछ दिनों बाद सुगन्या की भी शादी कर देंगी।

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी में अचानक खरीददारी करने पहुंची देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वायरल हुआ वीडियो

Comments
English summary
Nirmala Sitharaman vegetable seller says she buy without discount and pay full payment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X