क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर: हुर्रियत नेता अगा हसन के घर एनआईए ने मारा छापा

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बुडगाम जिले में हुर्रियत नेता अगा हसन के घर पर एनआई ने छापा मारा है। यह छापा टेरर फंडिंग केस में हुआ है। इसके अलावा, एनआईए ने टेरर फंडिग के मामले में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के करीबी जमीर ठाकुर के घर पर भी छापा मारा है। इससे पहले बुधवार को भी एनआईए की टीम ने 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। ये छापे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 11 ठिकानों पर और दिल्ली में 5 ठिकानों पर मारे गए थे। टेरर फंडिग केस की जांच के दूसरे दौर के बाद दस्तावेजों की तलाश के लिए एनआईए ये छापेमारी कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को ही एनआईए ने कश्मीर से एक फोटो जर्नलिस्ट को सेना पर पत्थर मारने वालों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जम्मू-कश्मीर: हुर्रियत नेता अगा हसन के घर एनआईए ने मारा छापा

एनआईए ने शुक्रवार को पत्रकार कामराम यूसुफ को जावेद भट्ट नाम के एक दूसरे शख्स के साथ कुलगाम से गिरफ्तार किया था। एनआईए का आरोप है कि ये दोनों शख्स पत्थर मारने की घटनाओं में भी शामिल हैं। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि यूसुफ ना केवल पत्थर मारने की घटनाओं में शामिल रहा है बल्कि वो तस्वीरें खींचकर लोकल और नेशनल समाचार-पत्रों को भी देता था। इसके अलावा वो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया और चैट ग्रुप्स में भी फैलाता था।

जम्मू-कश्मीर: हुर्रियत नेता अगा हसन के घर एनआईए ने मारा छापा

पत्थरबाजी के लिए 300 से 1000 रुपए
शुरुआती जांच एजेंसी ने ऐसे 117 संदिग्ध लोगों की पहचान की थी, जो कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी वाले विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने को करीब 70 वॉट्सऐप ग्रु्प्स का इस्तेमाल करते हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर एनआईए ने इन दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआईए इन दोनों से पूछताछ के जरिए यह पता लगाएगी कि इस काम के लिए इन्हें कौन रुपए देता था। एनआईए का कहना है कि ये लोग रुपए लेकर पत्थरबाजी करने के लिए लोगों को उकसाते थे। जांच में एनआईए को यह भी पता चला कि पत्थरबाजी के लिए हर युवक को रोज 300 से 1000 रुपए दिए जाते हैं।

Comments
English summary
NIA raid at residence of aga hassan of hurriyat in budgam district of jammu and kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X