क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर NIA का छापा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 सितंबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की कथित देश विरोधी गतिविधियों को लेकर हुई है। छापेमारी इन गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के आंध्र प्रदेश स्थित कर्नूल, नेल्लोर, नंदयाल ठिकानों पर हुई है, जबकि तेलंगाना के निजामाबाद में एनआईए ने छापेमारी की है। पिछले महीने एनआईए ने हैदराबाद में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह केस केंद्र सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में दर्ज किया गया है। जो एफआईआर दर्ज कराई घई है उसमे पीएफआई के सदस्यों के नाम शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि 26 लोगों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के चलते केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- 'ये वक्त अपनी बहनों के साथ खड़े होने का है', चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में Sonu Sood का ट्वीटइसे भी पढ़ें- 'ये वक्त अपनी बहनों के साथ खड़े होने का है', चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में Sonu Sood का ट्वीट

nia

सूत्रों के अनुसार अब्दुल कादर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने अपने घर पर एक और मंजिल का निर्माण 6 लाख रुपए लेकर किया था, ताकि इसका इस्तेमाल पीएफआई के सदस्यों की मीटिंग और ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जा सके। एफआईआर में कहा गया है कि आपराधिक षड़यंत्र के चलते इन लोगों ने पीएफआई के सदस्यों की भर्ती की, इनके लिए कैंप लगाए, जहां उन्हें ट्रेनिंग दी जा सके और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। धर्म के आधार पर नफरत फैलाने, लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने जैसी गतिविधियों देश की संप्रभुवता और अखंड़ता को खत्म करने के लिए की जा रही थीं। पीएफआई के सदस्यों ने युवा लड़कों को कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया, इन्हें कराटे की क्लास के नाम पर ट्रेनिंग दी जाती थी और उन्हें एक समुदाय विशेष के खिलाफ इन लोगों को भड़काया जाता था।

Comments
English summary
NIA raid at multiple location in Andhra Pradesh and Telangana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X