क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले साल जून में डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह पीएम मोदी के पास होगा एयरफोर्स वन, जानिए खूबियां

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अगले वर्ष जून में दो नए स्‍पेशल क्राफ्ट दिल्‍ली पहुंच जाएंगे। इस एयरक्राफ्ट को एयरइंडिया वन की जगह अमेरिकी राष्‍ट्रपति के एयरक्राफ्ट की तरह एयरफोर्स वन के तौर पर जाना जाएगा। रक्षा सूत्रों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। जून 2016 में पीएम मोदी के अलावा राष्‍ट्रपति और उप-राष्‍ट्रपति दौरे के लिए इस तरह के खास एयरक्राफट के लिए मंजूरी दी गई थी। पीएम मोदी के इस एयरक्राफ्ट पर किसी भी तरह की मिसाइल का हमला बेअसर होगा।

राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और पीएम के लिए पहला एयरक्राफ्ट

राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और पीएम के लिए पहला एयरक्राफ्ट

अमेरिकी कंपनी बोइंग इन खास विमानों को तैयार कर रही है। दो विमान जिन्‍हें बोइंग 777-300 ईआर के तौर पर जाना जाएगा, उसे डालास की यूनिट में तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि एयरक्राफ्ट 2020 तक भारत आ जाएंगे। ये एयरक्राफ्ट पर इस तरह का मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम से लैस होंगे कि इन पर किसी भी तरह का मिसाइल हमला पूरी तरह से विफल रहेगा। इस सिस्‍टम की वजह से यह एयरक्राफ्ट बोइंग 747-200बी की तरह सुरक्षित हो जाएगा जिसका प्रयोग इस समय अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कर रहे हैं। यह भारत का पहला एयरक्राफ्ट होगा जो तीन विशिष्‍ट व्‍यक्तियों, राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए होगा।

मिसाइल और रडार बेअसर

मिसाइल और रडार बेअसर

अक्‍सर विदेश यात्रा पर जाते समय इन्‍हें एयर इंडिया के प्‍लेन से सफर करना पड़ता है। छोटी यात्रा और घरेलू यात्राओं के लिए इन्‍हें इंडियन एयरफोर्स की कम्‍यूनिकेशन स्‍क्‍वाड्रन के वीवीआईपी बेड़े का सहारा लेना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं बोइंग 777 एयरक्राफ्ट पहला भारतीय प्‍लेन होगा जिसे स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन सूट से लैस किया जाएगा। इस सूट की वजह से दुश्‍मन की रडार फ्रिक्‍वेंसी जाम हो जाएगी। इसके अलावा गर्मी पैदा करने वाली मिसाइलों को भी प्रोटेक्‍शन सूट दूर रखेगा। साथ ही क्रू के हस्‍तक्षेप के बिना एडवांस्‍ड इंटरमीडिएट रेंज के मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का पता लग सकेगा। बोइंग 777-300 कम्‍यूनिकेशन की सभी एडवांस्‍ड सुविधाओं से लैस है।

ग्रेनेड और रॉकेट अटैक में भी रहेगी सुरक्षित

ग्रेनेड और रॉकेट अटैक में भी रहेगी सुरक्षित

यह एयरक्राफ्ट ग्रेनेड और रॉकेट अटैक में भी सुरक्षित रह सकता है। दुश्‍मन के रडार को भांप कर उसे पूरी तरह से लॉक कर सकता है। इसमें एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम भी इंस्टॉल है। डिफेंस सिस्टम में रडार वॉर्निंग रिसीवर्स और मिसाइल अप्रोच वॉर्निंग सिस्‍टम भी। इसमें कम से कम 2,000 लोगों के लिए खाना स्टोर हो सकता है। किसी भी इमरजेंसी की हालत में हवा में ही फ्यूल भरने की सुविधा। 24 घंटे डॉक्‍टरों की सुविधा । इस एयरक्राफ्ट में इमरजेंसी सर्जरी के लिए एक ऑपरेशन थियेटर भी है। ब्रॉडबैंड, रेडियो और टेलीकॉम कनेक्‍शंस की भी सुविधा। एयरइंडिया वन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 19 टीवी सेट्स होंगे। एक एग्जिक्‍यूटिव ऑफिस और एक बेडरूम भी इसमें मौजूद होगा।

Comments
English summary
New and Special aircraft for PM Modi landing next year in June and will be known as Air Force One.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X