क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आशीर्वाद चाह‍िए तो एनडी त‍िवारी के पास आइए ...

By Mayank
|
Google Oneindia News

nd tiwari
लखनऊ। चुनावी जंग में वोटों के बाद यद‍ि कुछ है, जो उम्मीदवारों की किस्मत चमका सकता है तो वह है आशीर्वाद व दुआएं। कोर्ट के जरिए पिता बनने वाले एनडी तिवारी इन दिनों आशीर्वाददाता बन गए हैं। हर दिल, विचारधारा के नेता उनके चरणों शीष झुकाकर ऊंचाइयां छूना चाह रहे हैं।

यह भी पढ़ें - मोदी पर मां को है भरोसा

पक्ष, विपक्ष, द्वंद्वी, प्रतिद्वंद्वी, दंदफंदी कोई भी हो, बाबा चेहरा, कद नहीं देख रहे हैं, जो झोली फैला रहा है, उस पर आशीर्वाद लुटा देते हैं। आशीर्वाद लेने वालों की भी इन दिनों होड़ मची हुई है।

बेटे रोहित और बाद में राजनाथ सिंह, भगत सिंह कोश्यारी, रीता बहुगुणा जोशी के नाम आशीर्वाद पाने वालों में प्रमुख हैं।

रीता बहुगुणा को पहचानने से कर दिया इंकार -

रीता बहुगुणा के बारे में कहा जा रहा है कि एनडी तिवारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। सूत्रों से उड़ी खबर में इस बात पर राजनैत‍िक गल‍ियों में खूब ठहाके लगे। हालांक‍ि बाद में त‍िवारी ने अपने पुराने अंदाज में तंज कसा और आशीर्वाद के लिए सिर पर हाथ रख दिया।

राजनीति का मंत्र दिया -

बेटे के हाथ देखते हुए फोटो खिंचवाने के साथ विरासत और राजनीति का मंत्र भी दिया। खबर मिली तो कमल की छाया से निकले भगत सिंह कोश्यारी ‘नारायण' से मिलने पहुंच गए। भगत और नारायण ने इस मिलन को शिष्टाचार भेंट बताया। इसके बाद तो भाजपा नेताओं में होड़ शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट को भी उन्होंने निराश नहीं किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जब लखनऊ में आशीर्वाद मांगा तो श्री तिवारी ने दुलार के साथ कहा कि तू राजा है मैंने तुझे हमेशा आशीर्वाद दिया। वे बोले कि राजनाथ तो स्वयं 'नाथ' हैं। उन्हें विजय का आशीर्वाद देना न देना बराबर है। वे विजेता हैं व सभी को जीतने वाले हैं।

मुलायम ‌सिंह को भी दे चुके हैं आशीर्वाद -

रीता बहुगुणा जोशी को भी आशीर्वाद दिया। इससे पहले वह मुलायम सिंह यादव को आशीष दे चुके थे। जब कांग्रेस को खबर हुई तो वह कहां पीछे रहने वाले थे। ‘अपनों' ने मनाया तो वह हल्द्वानी आने को तैयार हो गए हैं।

कैबिनेट मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी बुधवार दोपहर चार बजे बिंदुखत्ता और शाम सात बजे हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयार‍ियां कर ली गई है। कटाक्ष करने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर त‍िवारी ने आशीर्वाद अपने लिए मांग लिया होता तो वे आज ऐसे कठ‍िन दौर से न गुजर रहे होते।

Comments
English summary
ND Tiwari's blessing is now going popular day by day and different leaders of different political parties are taking his bless to win.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X