Nasal Vaccine: नाक से दिये जाने वाले भारत बॉयोटेक के कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण पूरा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। भारत बायोटेक ने शनिवार को बड़ी जानकारी दी है। बायोटेक ने बताया कि नाक से दी जानी वाली कोविड वैक्सीन के सेकेंड फेज का परीक्षण पूरा कर लिया है। यह टीका कोविड-19 संक्रमण के संचरण को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

भारत बायोटेक अध्यक्ष और एमडी डॉ कृष्णा एला ने शनिवार को ये जानकारी देते हुए कहा हमने नाक के कोरोना से बचाव के टीके के लिए चरण 2 का परीक्षण लगभग पूरा कर लिया है और इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। यह टीका कोविड-19 संक्रमण के संचरण को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा भारत बायोटेक अध्यक्ष और एमडी डॉ कृष्णा एला ने कहा भारत ने सरकार से लेकर नागरिकों तक के सामूहिक प्रयासों से 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने में एक अद्भुत काम किया है। हम बच्चों के टीके के लिए DCGI से लाइसेंस की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बता दें अगस्त महीने में भारत बायोटेक द्वारा तैयार कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी दी गई थी।covid 19: सितंबर में साप्ताहिक मामलों में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई, जानें अक्टूबर की स्थिति
जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बताया था कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया था। वहीं अब दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है।