क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिपोर्ट: पीएम बनने के बाद से हर तीसरे दिन आधे घंटे से ज्यादा का भाषण दे रहे हैं मोदी

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों और देश-विदेश के दौरे करने के लिए मशहूर हैं। इसके लिए कई बार उनका मजाक भी बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चुटकुले बनते हैं। पीएम मोदी के भाषणों को लेकर लगातार चर्चा के बीच इकॉनोमिक्स टाइम्स ने उनके भाषणों पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है। साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से भी उनकी तुलना की है। रिपोर्ट बताती है कि पीएम मोदी हर तीसरे दिन भाषण देते हैं। एक महीने में वो औसतन 19 भाषण दे रहे हैं। ईटी ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट पर दी गई जानकारी को आधार बनाकर मोदी के सत्ता में आने के बाद से अब तक के 41 महीने में उनके भाषणों को लेकर कई दिलचस्प जानकरियां जुटाई हैं।

Narendra Modi made 775 speeches in 41 months after taking charge as prime minister

 पीएम बनने के बाद साढ़े तीन साल में दिए 775 भाषण

पीएम बनने के बाद साढ़े तीन साल में दिए 775 भाषण

नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरे रहे। चुनाव में जीत के बाद वो प्रधानमंत्री बने लेकिन भाजपा के स्टार प्रचारक वो लगातार बने हुए हैं। ईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से 23 अक्टूबर 2017 तक, करीब साढ़े तीन साल में 775 भाषण दिए हैं। मोदी ने इन भाषणों में से 609 देश में जबकि 166 भाषण विदेश में दिए हैं। खास बात ये है कि इस रिपोर्ट में 30 मिनट ये ज्यादा देर तक दिए गए भाषण ही शामिल किए गए हैं। पीएम मोदी के आधे घंटे से कम के भाषण रिपोर्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।

हर महीने 19 भाषण दे रहे हैं मोदी

हर महीने 19 भाषण दे रहे हैं मोदी

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने हर महीने औसतन 19 भाषण दिए हैं, यानि मोदी ने पीएम बनने के बाद हर तीसरे दिन भाषण दिया है। 26 मई से 31 दिसंबर 2014 तक पीएम मोदी ने 135 भाषण दिए। अगले साल यानि 2015 में पीएम मोदी ने 264 भाषण दिए। साल 2016 में पीएम मोदी ने 207 भाषण दिए। वहीं इस साल 23 अक्टूबर तक पीएम मोदी 169 भाषण दे चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने नवंबर 2015 में 36 भाषण दिए थे, जो बतौर पीएम अब तक एक महीने में उनके सबसे ज्यादा भाषण हैं। मोदी ने अप्रैल 2015 में 32, सितंबर 2014 में 31 और मई 2015 में 30 भाषण दिए।

मनमोहन और मोदी के भाषणों की तुलना

मनमोहन और मोदी के भाषणों की तुलना

रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषणों की भी जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने 10 साल में 1401 भाषण दिए। मनमोहन सिंह ने हर महीने औसतन 11 भाषण बतौर पीएम दिए। भाषणों के समय की बात की जाए तो मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 या यूपीए-2 के पांच-पांच साल के दौरान जितना बोला था उससे ज्यादा घंटे पीएम मोदी अपने पहले साढ़े तीन साल में बोल चुके हैं। रिपोर्ट बताती है कि मनमोहन सिंह ने पीएण रहते हुए चुनावी भाषणों से दूरी बनाए रखी जबकि मोदी ने पिछले साढ़े तीन साल में जिन राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हुए वहां जमकर अपनी पार्टी का प्रचार किया है।

कश्‍मीर में बातचीत बहाल: मोदी सरकार के यू-टर्न के पीछे ये हैं बड़ी वजहकश्‍मीर में बातचीत बहाल: मोदी सरकार के यू-टर्न के पीछे ये हैं बड़ी वजह

Comments
English summary
Narendra Modi made 775 speeches in 41 months after taking charge as prime minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X