क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्यार में नौकरानी ने की चोरी, बड़े कारोबारी को लगाया 1 करोड़ का चूना

6 सितंबर को मिन्त्रा ई-कॉमर्स के सीईओ अनंत नारायणन की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मामले में मिंत्रा सीईओ के घर काम करने वाली 25 वर्षीय भवानी मुप्पुदाती से पूछताछ की।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। बड़े कारोबारी के घर पर हुई एक करोड़ की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच में पता चला है कि कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने खुद इस चोरी की बात को कबूल किया है। उसने कबूला कि घर में रखी सोने और हीरे के ज्वैलरी पर उसने हाथ साफ किया। बता दें कि मिन्त्रा ई-कॉमर्स के सीईओ ने पुलिस में दो हफ्ते पहले शिकायत दर्ज कराई थी।

6 सितंबर को मिन्त्रा ई-कॉमर्स के सीईओ ने की थी शिकायत

6 सितंबर को मिन्त्रा ई-कॉमर्स के सीईओ ने की थी शिकायत

6 सितंबर को मिन्त्रा ई-कॉमर्स के सीईओ अनंत नारायणन की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मामले में मिंत्रा सीईओ के घर काम करने वाली 25 वर्षीय भवानी मुप्पुदाती से पूछताछ की। जिसमें भवानी मुप्पुदाती ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर कर लिया।

पुलिस के सामने नौकरानी ने कबूला गुनाह

पुलिस के सामने नौकरानी ने कबूला गुनाह

भवानी मुप्पुदाती ने कबूल किया कि उसने सोने और हीरे के आभूषण चोरी किए हैं। उसने चुराए हुए आभूषणों को अपने सुरेश कुमार और सहयोगी पुष्पा को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि हमने कार्रवाई के दौरान पाया कि चोरी की इस वारदात को किसी ऐसे शख्स ने अंजाम दिया जो घर के अंदर काम करता है। इसके बाद हमने घर में काम करने वाली नौकरानी और अन्य लोगों से पूछताछ की।

नौकरानी के मंगेतर की तलाश तेज

नौकरानी के मंगेतर की तलाश तेज

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सुरेश नाम का शख्स था जो कि अनंत नारायणन के यहां ड्राइवर के तौर पर काम करता था। मार्च में ही उसने नौकरी छोड़ दी और चेन्नई शिफ्ट हो गया। बाद में जब वह वापस आया तो भवानी मुप्पुदाती के संपर्क में आया। इस खुलासे के बाद में हमें उस पर शक गहरा गया। पुलिस को पता चला कि भवानी मुप्पुदाती ने भी नौकरी छोड़ दिया था हालांकि घरवालों के अनुरोध पर वो फिर से काम करने लगी। भवानी से तब तक काम करने के लिए कहा गया था जब तक कि कोई नई नौकरानी नहीं मिल जाती। इस बीच जब चोरी का मामला सामने आया तो पूछताछ में हमें भवानी पर शक हुआ, आखिर में उसने कबूल किया कि वारदात उसने ही की थी।

इसे भी पढ़ें:- ऑलराउंडर पांड्या और मॉडल शिबानी के बीच ट्वीट ने सोशल पर मचाई सनसनी

Comments
English summary
Myntra CEO maid admits to stealing jewellery Rs 1 crore theft for love.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X