क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंस्‍टाग्राम में बेटी की अश्‍लील फोटो देख लगा ऐसा सदमा कि हो गई मां की मौत

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में एक महिला ने अपनी बेटी की फोटो इंस्‍टाग्राम पर देखी। तस्‍वीर अश्‍लील थी और फोटोशॉप्‍ड थी। यह एक मां के कलेजे पर ऐसा बोझ था, जिसे वह उठा नहीं पा रही थी। वह तिल-तिल के मरने लगी और अंत में महिला ने दम तोड़ दिया। बेटी की अश्‍लील तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर देखकर वह इस कदर तनाव में आ गई कि उसकी मौत हो गई, लेकिन यहां मामला सिर्फ एक लड़की तक ही सीमित नहीं है। मामला बेहद संगीन है, नाभा में लड़कियां इतनी डरी हुई हैं कि सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड़ करते हुए उनके हाथ कांप रहे हैं।

पुलिस को मालूम है कौन डाल रहा अश्‍लील तस्‍वीरें, पर पकड़ नहीं पा रही

पुलिस को मालूम है कौन डाल रहा अश्‍लील तस्‍वीरें, पर पकड़ नहीं पा रही

जानकारी के मुताबिक, यह सब एक युवक कर रहा है। यह युवक सोशल मीडिया पर अपलोड की गई लड़कियों की फोटो लेता है और उन्‍हें फोटोशॉप की मदद से उन्‍हें अश्‍लील तस्‍वीरों में बदलकर शेयर कर देता है। इस मामले में नाभा पुलिस ने सरैण दास कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस दिन-रात उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन वह फरार है और हाथ नहीं आ रहा है। नाभा के एसएसपी दविंदर अत्री के मुताबिक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जी-जान से जुटी है।

लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर फोटो करता है शेयर

लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर फोटो करता है शेयर

अश्‍लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्‍स की 10वीं क्‍लास की छात्रा से एक बार चैट हुई। लड़की ने उससे अश्‍लील फोटो शेयर करने का कारण पूछा तो जवाब में उसने कहा, 'मैं तो ऐसा ही करूंगा, तुमसे जो होता है कर लो।' लड़की ने बताया कि आरोपी सुनील ने लड़की के नाम की आईडी बना रखी है। इसी से वह अश्‍लील तस्‍वीरें शेयर कर करता रहा। जब लड़की ने अपनी अश्‍लील तस्‍वीर देखी उसने उसी आईडी पर मैसेज भेजकर कारण पूछा, लेकिन वह नहीं माना। लड़की ने उससे कई बार गुजारिश कर फोटो हटाने को कहा, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद पिता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

बेटी की चिंता में बीमार पड़ गई मां और कभी ठीक ही नहीं हुई

बेटी की चिंता में बीमार पड़ गई मां और कभी ठीक ही नहीं हुई

पिता ने बेटी की सुनकर हिम्‍मत रखी और साइबर सेल के पास मदद मांगने गए, लेकिन एक मां का दिल अलग होता है। वह बेटी के बारे में ऐसी बात सुनकर तिल-तिल कर मरने लगीं। उन्‍हें चिंता रही थी कि अब बेटी से कौन शादी करेगा। वह तनाव में रहने लगीं और बीमार पड़ गईं। लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत नहीं सुधरी और अंत में मां ने बेटी के दुख में प्राण ही त्‍याग दिए।

Comments
English summary
mother saw daughters photoshopped image on instagram and died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X