क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के मंत्रालयों में फोन के साथ-साथ पेन पर भी लगी पाबंदी

Google Oneindia News

smiriti irani
नयी दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही के सरकार और मंत्रालयों के कामकाज का तरीका ही बदल दिया हैं। सत्ता संभालने के दूसरे दिन से ही मंत्रियों और अधिकारियों को 'गुड गवर्नेंस' के घुट्टी पिलाई जा रही है। इतना ही नहीं हर रोज मंत्रियों और अधिकारियों की बैठके हो रही हैं। इन सब का असर कैसा होगा ये तो आने वाले वक्त ही बताएंगे, लेकिन मोदी के कामकाज के अलग तरीके ने सरकारी दफ्तरों में काम कर ने वाले कर्मचारियों को चौंका कर रख दिया हैं।

मोदी ने अपने मंत्रियों को स्चिंग ऑप रेशनों से बचने की नसीहत क्या दी मंत्रियों ने अप ने दफ्तरों में नई-नई पाबंदी लगाया शुरु कर दिया। मोदी के एक मंत्री ने तो अपने दफ्तर में कलम लाने तक पर पाबंदी लगी दी हैं। तो वहीं कई मंत्रायलों में मोबाईल फोन पर पाबंदी लगा दी गई हैं। मंत्रियों मुलाकात करने वालों को सेलफोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है।

अधिकांश मंत्रियों के कार्यालय के बाहर सेलफोन इस्तेमाल न करने का निर्देश नोटिस के रूप में चिपका दिया गया है। वहीं कई मंत्रालयों के बाहर सेलफोन जमा करने के लिए काउंटर भी बना दिए गए हैं। कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान के कार्यालय के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है, जिस पर सेलफोन और पेन दोनों को ही कार्यालय के भीतर न ले जाने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल मंत्री जी की दलील है कि पेन में 'स्पाई कैमरे' लगाकर आसानी से स्टिंग किया जा सकता है। इसलिए दफ्तर में कलम पर पाबंदी लगाई गई हैं। वहीं म ानव विकास मंत्री स्मृति ईरानी और महिला बाल क्लायण मंत्री मेनका गांधी के दफ्तर के बाहर भी इसी तरह की नोटिस चिपकाई गई हैं।

English summary
Narendra Modi Change the working style of Government offices. Some of his ministers not allowed phone and pen in there offices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X