क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिशन 2019 की तैयारियों में जुटी भाजपा, PM मोदी के आवास पर आज होगा मंथन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के सभी महत्वपूर्ण सदस्यों- मंत्रियों, पार्टी के महासचिव, और राज्यों के प्रभारी से मुलाकात करेंगे। इन सभी सदस्यों को डिनर के नाम पर बुलावा भेजा गया है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज इन सभी नेताओं के साथ 2019 में पार्टी के चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। भाजपा की यह अहम बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मोदी सरकार अगले महीने फरवरी में अपना आखिरी पूर्णकालिक बजट पेश करेगी।

मेहमानों की सूची में शामिल हैं ये नाम

मेहमानों की सूची में शामिल हैं ये नाम

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस रात्रिभोज कार्यक्रम में आमंत्रित मेहमानों की सूची में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत एनडीए सरकार में शामिल सभी मंत्री और भाजपा महासिचव समेत पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस मीटिंग में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। कुछ राज्यों, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं जैसे- त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर इस मीटिंग में खास तौर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

नए वोटरों को इस तरह जोड़ेगी भाजपा

नए वोटरों को इस तरह जोड़ेगी भाजपा

इस बैठक में भाजपा नए वोटरों को भी पार्टी से जोड़ने के लिए प्लान बनाएगी। इसके लिए पार्टी एक 'मिलेनियम वोट कैंपेन' नाम से मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी। इस ऐप के जरिए पार्टी नए वोटरों को वोटर आईडी कार्ड बनाने में भी सहायता करेगी। एक अनुमान के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 2 करोड़ ऐसे वोटर होंगे जो पहली बार वोट डालेंगे। भाजपा इन सभी वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए अगले एक साल में कई अभियान चलाएगी।

अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंतित है पीएम मोदी

अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंतित है पीएम मोदी

2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मोदी सरकार के लिए भारत की विकास दर चिंता का सबब बनती जा रही है। हाल ही में सरकार द्वारा जाड़ी आंकड़ों में 2017-18 में जीडीपी दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया जो कि अनुमानित लक्ष्य से काफी कम है। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को अर्थशास्त्रियों और नीति आयोगी के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने जिन मुद्दों पर चर्चा की उनमें कृषि, ग्रामीण विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विनिर्माण, निर्यात, शहरी विकास, बुनियादी ढांचा सबसे अहम रहे।

Comments
English summary
mission 2019: Prime Minister Narendra Modi will meet key BJP leaders at his home tonight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X