क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मजाक उड़ाने पर शशि थरूर को मिस वर्ल्‍ड मानुषी ने समझाया 'छिल्लर' और 'चिल्‍लर' का मतलब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली भारत की बेटी मानुषी छिल्‍लर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा किए गए ट्वीट पर विवाद हो गया है। देश की दिग्गज हस्तियों ने थरूर के इस बयान को शर्मनाक बताया है। अब खुद मानुषी छिल्‍लर ने थरूर का जवाब दिया है। मानुषी ने लिखा है, ''एक लड़की जिसने अभी-अभी दुनिया को जीता है, वह एक मजाकिया टिप्पणी के चलते अपसेट नहीं है। 'चिल्लर' पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत 'छिल्लर' के साथ 'चिल' लिखा था''। वहीं ट्विटर पर कुछ लोगों ने भी थरूर को आड़े हाथों लिया और लिखा कि "जिसने भारत को सम्मान दिलाया, उस लड़की का ही अपमान किया जा रहा है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि वे गलत हैं।"

क्‍या कहा था थरूर ने

क्‍या कहा था थरूर ने

कांग्रेस सांसद ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'करेंसी का विमुद्रीकरण गलती थी। बीजेपी को ये एहसास होना चाहिए कि भारतीय कैश दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी 'छिल्लर' भी मिस वर्ल्ड बन गईं।'

मानुषी के जवाब पर थरूर की बोलती बंद

मानुषी के जवाब पर थरूर की बोलती बंद

मानुषी का ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि आपने तो शशि थरूर की बोलती ही बंद कर दी। ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं थरूर ने बेटियों के स्वाभिमान, राष्ट्र के गौरव और बहादुर कौम छिल्लर पर सवाल उठाकर अपनी घटिया सोच का उदाहरण दिया है। जिस राजनीतिक दल की अध्यक्ष खुद महिला हैं, उसके नेता महिला का ही सम्मान नहीं करते।

विवाद में घिरे तो थरूर ने हटा दिया ट्वीट

विवाद में घिरे तो थरूर ने हटा दिया ट्वीट

सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट का विरोध होने का बाद थरूर ने एक और ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, "आज हल्के-फुल्के अंदाज में किए गए ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे माफी मांगता हूं। मेरा मकसद निश्चित रूप से उस युवा लड़की को ठेस पहुंचाना नहीं था, जिनके जवाब की मैंने अलग से तारीफ की है।

मानुषी छिल्‍लर का छोटा सा परिचय

मानुषी छिल्‍लर का छोटा सा परिचय

मानुषी छिल्लर ने चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विश्व सुंदरी 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को भारत के नाम किया था। हरियाणा की मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से हुई। फिलहाल, सोनीपत के बीपीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्हें फैशन, डांस, ग्लैमर में इंटरेस्ट है।

Read Also- दिल्‍ली में 40-50 लोगों की भीड़ ने जरीन खान से की छेड़खानी, देर रात भागीं मुंबईRead Also- दिल्‍ली में 40-50 लोगों की भीड़ ने जरीन खान से की छेड़खानी, देर रात भागीं मुंबई

Comments
English summary
Veteran Congress leader Shashi Tharoor may have drawn flak for his ‘Chillar’ tweet, but the lady in question Miss World 2017 Manushi Chhillar isn’t upset at all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X