क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माइक्रोसॉफ्ट से मिला नोटिस तो महिला कर्मचारी ने लिंकडिन पर लगाई गुहार, कोई नौकरी दे दो, US वीजा खत्म होने वाला

बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी जा रही है। तमाम टेक कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट की एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नौकरी की गुहार लगाई है।

Google Oneindia News
harshita

दुनियाभर की तमाम शीर्ष टेक कंपनियो में छंटनी चल रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने भी बुधवार से बड़ी संख्या में छंटनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 10 हजार कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है। संभावित मंदी की मार के चलते तमाम कंपनियों में छंटनी देखने को मिल रही है। जिस तरह से महामारी के समय में टेक कंपनियों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली थी, उसके बाद अब टेक सेक्टर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अन्य कंपनियों की तरह माइक्रोसॉफ्ट भी कर्मचारियों को बाहर कर रही है। जो कर्मचारी नौकरी गंवा रहे हैं वो सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Rakhi Sawant: अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को किया गिरफ्तार, शर्लिन चोपड़ा ने की थी शिकायतइसे भी पढ़ें- Rakhi Sawant: अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को किया गिरफ्तार, शर्लिन चोपड़ा ने की थी शिकायत

हर्षिता ने कहा मेरा वीजा खत्म होने वाला
माइक्रोसॉफ्ट से बाहर किए जाने पर हर्षिता झावर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। हर्षिता ने पोस्ट करके लिखा मैं भी लेऑफ से प्रभावित हूं, हार्डवेयर टीम में भी कई लोग प्रभावित हुए हैं। लिंकडिन पर एक लंबी पोस्ट करके हर्षिता ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मैं वीजा पर हूं और मेरे पास नई नौकरी ढूंढ़ने का बहुत ही कम समय बचा है। मैं डेटा साइंस, एमएल इंजीनियरिंग से हूं, लिहाजा करियर को सही दिशा देने, परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सीमित वीजा समय बचा है।

अपना रिज्यूम शेयर किया
हर्षिता ने अपने बारे में लिखा, मैंने डेटा और अप्लाइड साइंसटिस्ट के तौर पर एमएस टीम के साथ और एमएस सर्फेस के साथ 4 साल काम किया। मैंने इससे पहले जर्मनी और भारत में अलग-अलग लैब में काम किया। मैंने एनएलपी और मशीन लर्निंग में मास्टर किया है। कृपया मुझे बताइए कि क्या मैं किसी पोजीशन के लिए फिट हूं, मैं वीजा पर हूं, और मेरे पास कम समय बचा है।

मदद की लगाई गुहार
हर्षिता ने अपने लिंकडिन पोस्ट में अपना रिज्यूम भी अटैच किया है। उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि कृपया मेरी मदद कीजिए नई नौकरी ढूंढ़ने में, ऐसे टीम ढूंढ़ने में मेरी मदद कीजिए जहां पर अपनी सार्थकता साबित कर सकूं। बता दें कि हर्षिता आईआईटी मद्रास से पढ़ी हुई हैं, उन्होंने 2015-16 के बीच बतौर रिसर्च असोसिएट यहां पर काम किया। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने कहा कि कंपनी के सिर्फ 5 फीसदी कर्मचारी ही लेऑफ से प्रभावित हुए हैं। यह लेऑफ मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। आज से नोटिस पीरियड की शुरुआत हो रही है।

हजारों लोगों की गई नौकरी
गौर करने वाली बात है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा, अमेजन ने 11000 लोगों को नौकरी से बाहर करने का ऐलान किया है। वहीं सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्सफोर्स ने 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला लिया है। यानि 8000 कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा। वर्ष 2022 में कुल 97000 टेक कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी थी, जोकि 2002 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ है।

Comments
English summary
Microsoft layoff an employee shares a post seeking job on linkedin says Visa a about to over
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X