क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: अमिताभ बच्चन को लेकर सपना का बयान, 'सच जल्द आएगा बाहर'

अब #MeToo की आंच अमिताभ बच्चन तक भी पहुंच गई है। हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका सच भी जल्द ही सामने आएगा।

Google Oneindia News
Sapna Bhavnani, Amitabh Bachchan

नई दिल्ली। #MeToo कैंपेन के भारत में शुरू होने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर मीडिया और राजनीति से लेकर क्रिकेट जगत के नामी लोगों का नाम इसमें सामने आ रहा है। इस कैंपेन के जरिये महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों का नाम सार्वजनिक कर रही हैं। बॉलीवुड में आलोक नाथ से लेकर विकास बहल का नाम इसमें सामने आया है और अब #MeToo की आंच अमिताभ बच्चन तक भी पहुंच गई है। हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका सच भी जल्द ही सामने आएगा।

सपना ने कहा, 'अमिताभ का सच जल्द आएगा बाहर'

सपना ने कहा, 'अमिताभ का सच जल्द आएगा बाहर'

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोटी भवनानी ने ट्विटर पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न में उनका सच भी जल्द सामने आएगा। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में #MeToo कैंपेन का समर्थन किया था। अमिताभ के इस बयान को कोट करते हुए सपना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर, पिंक फिल्म रिलीज होकर जा चुकी है और आपकी एक्टिविस्ट की छवि भी जल्द खत्म होगी।'

Me Too: यौन शोषण के आरोपों पर अब आया 'भाभी जी' शिल्पा शिंदे का बयानMe Too: यौन शोषण के आरोपों पर अब आया 'भाभी जी' शिल्पा शिंदे का बयान

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल

सपना ने आगे लिखा, 'आपका सच जल्द सामने आएगा। आशा है आप अपना हाथ चबा रहे हैं, क्योंकि सिर्फ नाखून काफी नहीं रहेंगे #MeToo #MeTooIndia।' सपना के इस ट्वीट के बाद से बॉलीवुड में हलचल बढ़ गई है। यौन शोषण के इतने नामों के बीच अमिताभ बच्चन का नाम भी इससे जोड़े जाने पर हर कोई हैरान है। सपना के इस ट्वीट पर हालांकि अमिताभ का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि अमिताभ के गलत व्यवहार का शिकार वो नहीं हुई हैं।

#MeToo में कई सितारों का नाम

#MeToo में कई सितारों का नाम

सपना ने कहा कि वो ऐसी कई महिलाओं को जानती हैं जो अमिताभ के गलत व्यवहार का शिकार हुई हैं और उनका पोस्ट सिर्फ उन महिलाओं को बाहर आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए था। देश में चल रहे #MeToo पर बात करें तो इस कैंपेन ने कई नामी हस्तियों का घिनौना चेहरा लोगों के सामने ला दिया है। केवल फिल्म इंडस्ट्री से ही कई लोगों का नाम यौन शोषण के मामलों में सामने आया है। इसमें आलोक नाथ, विकास बहल, अभिजीत भट्टाचार्य, रोनित रॉय, साजिद खान, सुभाष घई, कैलाश खेर, रजत कपूर, पीयूष मिश्रा समेत कई सितारों के नाम शामिल है।

Me Too: मॉडल ने सुनाई आपबीती, 'बिकिनी में फोटो मांगी, प्राइवेट पार्ट छूने को कहते थे साजिद खान'Me Too: मॉडल ने सुनाई आपबीती, 'बिकिनी में फोटो मांगी, प्राइवेट पार्ट छूने को कहते थे साजिद खान'

भारत में एक साल बाद #MeToo अपने चरम पर

भारत में एक साल बाद #MeToo अपने चरम पर

वहीं राजनीति में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और क्रिकेट से बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगे हैं। एमजे अकबर के खिलाफ अब तक 9 महिला पत्रकार यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं, जिसके बाद से विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। #MeToo कैंपेन पिछले साल अमेरिका में शुरू हुआ था। इस हैशटैग के जरिये महिलाओं और पुरुषों ने ट्विटर पर अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा किया था। इसके बाद ये हैशटैग एक आंदोलन में बदल गया और आज ये सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ एक बुलंद आवाज है।

Comments
English summary
#MeToo: Sapna Bhavnani Says Amitabh Bachchan Truth About Misbehaviour Will Come Out Soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X