क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: पिता सैफ बोले, 'सारा के साथ कोई ऐसा करेगा तो मुंह पर घूंसा मारूंगा'

देश में यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा पर चल रही बहस पर सैफ अली खान ने कहा कि अगर कोई उनकी बेटी के साथ ऐसा करेगा, तो वो उसकी पिटाई कर देंगे। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस साल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं।

Google Oneindia News
Sair and Sara

नई दिल्ली। देश में यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा पर चल रही बहस पर सैफ अली खान ने कहा कि अगर कोई उनकी बेटी के साथ ऐसा करेगा, तो वो उसकी पिटाई कर देंगे। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस साल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। सैफ ने कहा कि अगर सारा के साथ कोई दुर्व्यवहार करने की कोशिश करेगा तो वो उसे मारेंगे और उसे कोर्ट में ले जाएंगे। हाल ही में #MeToo का समर्थन करते हुए सैफ ने कहा था कि वो महिलाओं का दर्द समझते हैं क्योंकि 25 साल पहले उन्होंने ने भी उत्पीड़न का सामना किया था। हालांकि ये उत्पीड़न सेक्सुअली नहीं था।

बेटी सारा को लेकर सैफ अली खान ने कही ये बात

बेटी सारा को लेकर सैफ अली खान ने कही ये बात

यौन उत्पीड़न पर बोलते हुए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कोई दुर्व्यवहार करेगा, तो वो उसकी पिटाई कर देंगे। सैफ ने कहा, 'अगर कोई मेरी बेटी को मड आइलैंड मिलने के लिए बुलाएगा तो मैं उसके साथ जाउंगा और उस शख्स के चेहरे पर जोर का मुक्का मारूंगा। अगर वो मुझे बताएगी कि इस व्यक्ति ने मुझे ऐसा कहा है, तो फिर वो व्यक्ति के खिलाफ मैं कोर्ट में लड़ूंगा। मुझे माफ करें, लेकिन मेरी प्रतिक्रिया यही रहेगी। वो फिर दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा।' सैफ ने कहा कि सभी लड़कियों के पास इस तरह की सुरक्षा होनी चाहिए।

Me Too: 'करण जौहर और शबाना आजमी बोलते क्यों नहीं?' कंगना ने बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाए सवालMe Too: 'करण जौहर और शबाना आजमी बोलते क्यों नहीं?' कंगना ने बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाए सवाल

सैफ ने किया खुलासा, 'मेरा भी हुआ उत्पीड़न'

सैफ ने किया खुलासा, 'मेरा भी हुआ उत्पीड़न'

सैफ ने हाल ही में #MeToo पर बोलते हुए खुलासा किया था कि 25 साल पहले उनका भी उत्पीड़न हुआ था। सैफ ने बताया था, 'मैंने भी अपने करियर में उत्पीड़न का सामना किया है। ये सेक्सुअली नहीं था, लेकिन 25 साल पहले मेरा हैरेसमेंट हुआ था और मैं आज भी उसे लेकर गुस्सा हूं। अधिकतर लोग दूसरे लोगों को नहीं समझते। दूसरों का दर्द समझना काफी मुश्किल है। मैं अब इस बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि इसकी अब कोई अहमियत नहीं है। अभी हमें महिलाओं का ध्यान रखना है।'

साजिद को कलीग भी नहीं बुलाना चाहते सैफ

साजिद को कलीग भी नहीं बुलाना चाहते सैफ

सैफ ने कहा कि उस घटना को याद कर उन्हें आज भी गुस्सा आ जाता है। 'लोगों के साथ गलत हुआ है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। जिन लोगों ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।' साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सैफ ने कहा कि उन्हें साजिद को अपना कलीग कहने में भी शर्म आती है। 'मैं उन्हें अपना कलीग भी नहीं करना चाहता। मैं इन लोगों को अपने कलीग के तौर पर नहीं सोचता। मैं ये जानकर दंग रह जाउंगा अगर मेरे किसी दोस्त का नाम इसमें आता है तो। ये घिनौना है।'

Me Too: पिता पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर क्या बोलीं बेटी मल्लिका दुआ?Me Too: पिता पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर क्या बोलीं बेटी मल्लिका दुआ?

#MeToo में कई हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप

#MeToo में कई हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप

सैफ ने साजिद खान के साथ साल 2014 में आई फिल्म 'हमशकल्स' में साथ काम किया है। इस फिल्म की दो अभिनेत्रियों ने #MeToo कैंपेन का समर्थन करते हुए साजिद पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता दोनों का ही कहना है कि सेट पर साजिद का व्यवहार लड़कियों से खराब होता था। बता दें कि #MeToo कैंपेन में अब तक बॉलीवुड से आलोक नाथ, नाना पाटेकर, साजिद खान, विकास बहल, लव रंजन, रजत कपूर, पीयूष मिश्रा, रोनित रॉय जैसी कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आ चुका है।

Comments
English summary
#MeToo: Saif Ali Khan Says He Will Punch Anyone Who Try To Misbehave With Daughter Sara Ali Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X