क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Meghalaya, Nagaland Oath: मेघालय, नगालैंड में बनी नई सरकार, नेफ्यू रियो और कोनराड संगमा ने ली CM पद की शपथ

Meghalaya, Nagaland Chief Ministers Oath Today:नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेफ्यू रियो ने शपथ ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) के कोनराड संगमा मेघालय के सीएम बने।

Google Oneindia News

Meghalaya, Nagaland Chief Ministers Oath Today Live update in Hindi

Meghalaya, Nagaland Chief Ministers Oath Today Live update in Hindi: मेघालय में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। वहीं दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर नागालैंड में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेफ्यू रियो ने गालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन ने नागालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। मेघालय और नागालैंड दोनों शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

Newest First Oldest First
2:28 PM, 7 Mar

नौ विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली

नागालैंड शपथ ग्रहण समारोह: नौ विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। इनमें जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग शामिल हैं।
2:15 PM, 7 Mar

तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन बने नागालैंड के उपमुख्यमंत्री

नागालैंड शपथ ग्रहण समारोह: तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन ने नागालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली।
2:09 PM, 7 Mar

नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

नागालैंड शपथ ग्रहण समारोह: नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे।
1:59 PM, 7 Mar

नागालैंड शपथ ग्रहण समारोह: PM मोदी कोहिमा में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
1:14 PM, 7 Mar

शपथ लेने के बाद क्या बोले मेघालय CM कोनराड संगमा

शपथ लेने के बाद मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने कहा, ''हमने पिछले 5 वर्षों में कई क्षेत्रों की नींव रखी है और हम उनपर आक्रामक रूप से काम करना जारी रखेंगे और अपने लोगों के लिए बेहतर राज्य का निर्माण करेंगे। हम स्वास्थ्य और शिक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे सामाजिक क्षेत्रों में सुधार के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।''
11:40 AM, 7 Mar

इन लोगों को भी मिली मंत्रीमंडल में जगह

अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
11:39 AM, 7 Mar

मेघालय सरकार में मंत्री पद इन नेताओं ने भी ली शपथ

अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक और रक्कम ए संगमा ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
11:38 AM, 7 Mar

शकलियर वर्जरी ने ली मंत्री पद की शपथ

शकलियर वर्जरी ने मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
11:17 AM, 7 Mar

प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर बने मेघालय के उपमुख्यमंत्री

प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली।
11:10 AM, 7 Mar

कोनराड संगमा ने ली मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
11:08 AM, 7 Mar

मेघालय शपथ ग्रहण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे समारोह में

मेघालय के मनोनीत मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग के राजभवन में शिरकत की। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
11:05 AM, 7 Mar

शिलांग शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे शाह और नड्डा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
10:32 AM, 7 Mar

कोनराड संगमा ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा

शिलांग में मेघालय के भावी मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन रवाना होने से पहले सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।
10:05 AM, 7 Mar

PM मोदी आज से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में शामिल होंगे।
9:56 AM, 7 Mar

नगालैंड में नेफ्यू रियो बनेंगे सीएम

नगालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इस गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती है। नागालैंड से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेफ्यू रियो सीएम बनेंगे।
9:50 AM, 7 Mar

मेघालय में कोनराड संगमा फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की अगुवाई में मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस गठबंधन का नेतृत्व कोनराड संगमा कर रहे हैं, उनके पास 32 विधायक हैं। भाजपा इस गठबंधन का हिस्सा है, उसे एक मंत्रिपद मिला है।

Comments
English summary
Meghalaya Nagaland Chief Ministers Oath Live update Neiphiu Rio Conrad Sangma in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X