क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए आईपीएस अमित लोढ़ा से, जिनकी पर्सनालिटी पर फ़िदा हो गई थी 'ब्यूटी कुमारी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, दिसंबर 03। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा इंडियन पुलिस सर्विस के वो अधिकारी हैं, जिन्होंने कई कुख्यात अपराधियों को एक शानदार स्ट्रैटजी के जरिए पकड़ा है। बिहार के 'सुपर कॉप' कहे जाने वाले अमित लोढ़ा ने जिला शेखपुरा के खतरनाक अपराधी विजय सम्राट को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अमित लोढ़ा ना सिर्फ एक बेहतरीन पुलिस अफसर हैं बल्कि एक अच्छे लेखक भी हैं और अपनी इस कला को उन्होंने साबित किया था अपनी पहली किताब 'बिहार डायरी' से, जो मुख्यतौर पर विजय सम्राट की गिरफ्तारी पर ही आधारित थी, लेकिन उन्होंने इस किताब में बड़ा ही रोचक किस्सा बताया है, जो आज हम आपको बता रहे है।

बिहार के सुपर कॉप की फैन हो गई थी 'ब्यूटी कुमारी'

बिहार के सुपर कॉप की फैन हो गई थी 'ब्यूटी कुमारी'

अमित लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वो शेखपुरा में पोस्टेड थे तो एक लड़की उनकी फैन हो गई थी, जिसका नाम था ब्यूटी कुमारी। वो अक्सर अमित लोढ़ा को फोन किया करती थी और कहती थी कि वो उन्हें बहुत पसंद करती है। अमित लोढ़ा ने बताया, "एक लड़की मुझे लगातार फोन करती थी और कहती थी कि आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो, उस लड़की का नाम ब्यूटी कुमारी थी। उस लड़की ने मुझसे कहा कि वो मिलना चाहती है और एक दिन वो अपने पिता को लेकर मेरे ऑफिस आ गई। मैंने जब उस लड़की को देखा तो वो अपने नाम के एकदम उलट थी। वो लड़की अपने पिता के साथ अमित लोढ़ा के ऑफिस पहुंची थी।"

ऑफिस में घुसकर पकड़ लिया था हाथ

ऑफिस में घुसकर पकड़ लिया था हाथ

अमित लोढ़ा ने आगे बताया है, "मेरे ऑफिस आने के बाद उस लड़की ने अपने पिता को बाहर भेज दिया तो मैं ये सुनकर थोड़ा चौंका और डर भी गया था। उसके बाद वो लड़की एकदम से टेबल पर कूद गई और मेरा हाथ पकड़ा लिया और कहा कि मैं आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो और मैं शादी करना चाहती हूं, मैं दीदी (अमित लोढ़ा की पत्नी) से बात कर लूंगी। इसके बाद मैंने तुरंत अपने सिक्योरिटी को बुलाया और उस लड़की को बहुत ही प्यार से मैडम-मैडम करते हुए बाहर भेजा।" अमित लोढ़ा बताते हैं कि वो इस घटना से इतना घबरा गए थे कि उस वक्त वो पसीना-पसीना हो गए थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी अपनी पत्नी को भी दी थी।

कौन हैं अमित लोढ़ा?

कौन हैं अमित लोढ़ा?

1988 बैच के आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा राजस्थान के रहने वाले हैं। बहुत यंग ऐज में अमित लोढ़ा ने प्रशासनिक सेवा ज्वॉइन की। इसके अलावा वो अपनी पर्सनालिटी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि अपराधियों के वो एक बहादुर पुलिस अफसर हैं। वर्तमान में अमित लोढ़ा पुलिस महानिरिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्हें मेधावी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा पदक भी जीता है। अमित लोढ़ा ने IIT परीक्षा को क्रैक किया था, लेकिन उन्होंने बाद में प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला किया। अमित लोढ़ा ने सबसे अधिक सेवा बिहार पुलिस सर्विस में दी है। वो जैसलमेर में बीएसएफ के डीजी भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: BB15: फूट-फूट कर रोए प्रतीक, जब तेजस्वी ने कहा- 'टास्क में तेरा हाथ लड़कियों को कहां-कहां...', देखें Videoये भी पढ़ें: BB15: फूट-फूट कर रोए प्रतीक, जब तेजस्वी ने कहा- 'टास्क में तेरा हाथ लड़कियों को कहां-कहां...', देखें Video

Comments
English summary
Meet IPS officer Amit Lodha, whose personality attract a girl beauty kumari in Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X