क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भगवान राम की मूर्ति लग सकती है तो मेरी क्यों नहीं: मायावती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ( BSP Supremo Mayawati) ने हाथी की प्रतिमाओं पर पैसा खर्च करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपना हलफनामा दाखिल किया। अपने जवाब में मायावती ने मूर्तियां लगाए जाने को सही ठहराया है। मायावती ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लग सकती है तो मेरी क्यों नहीं। मायावती ने अपने हलफनामे में कहा है कि इस देश में मूर्तियां लगवाने की पुरानी परंपरा रही है।

कांग्रेस के शासनकाल में नेहरू-राजीव की मूर्तियां लगीं- मायावती

कांग्रेस के शासनकाल में नेहरू-राजीव की मूर्तियां लगीं- मायावती

सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर मायावती ने हलफनामा दायर करते हुए कहा कि इस देश में कांग्रेस के शासनकाल में जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव की मूर्तियां लगवाई गई। इसपर सरकारी खजाने से करोड़ों रु खर्च किए गए। लेकिन उस वक्त ना मीडिया ने इसपर आवाज उठाई और ना किसी ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दी।

ये भी पढ़ें: NAMO TV पर चुनाव आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब, AAP ने की थी शिकायतये भी पढ़ें: NAMO TV पर चुनाव आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब, AAP ने की थी शिकायत

गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति लगाने पर भी सवाल खड़ा किया

गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति लगाने पर भी सवाल खड़ा किया

मायावती ने गुजरात में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने पर भी सवाल खड़ा किया है। मायावती की तरफ से कहा गया है कि यूपी की योगी सरकार अयोध्या में 200 करोड़ रु खर्च कर भगवान राम की मूर्ति लगाने की योजना बना रही है। लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी, मुंबई में शिवाजी, आंध्र प्रदेश में वाईएस राजशेखर रेड्डी की मूर्तियां लग सकती है तो मेरी क्यों नहीं? अमरावती में एनटी रामा राव की प्रतिमा पर 155 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि चेन्नई में जयललिता के समाधि स्थल पर 50 करोड़ खर्च हुए।

अपना पूरा जीवन दलितों को समर्पित कर दिया-मायावती

अपना पूरा जीवन दलितों को समर्पित कर दिया-मायावती

मायावती ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों को समर्पित कर दिया। अपने इसी समर्पण की ही वजह से शादी नहीं की। उन्होंने जनता की उम्मीदें पूरी करने के लिए ये मूर्तियां बनवाई। मायावती ने कहा, 'जब-जब मैं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही तब मैंने दलितों, पिछड़ों के विकास और उनके उत्थान के लिए काम किया। गरीबों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के लोगों ने इच्छा जताई थी कि जिसकी वजह से ये मूर्तियां बनाई गई।

Comments
English summary
Mayawati justifies to sc, if Ram statue ok then why not Mine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X