क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में पढ़ें जिन्ना के कसीदे, भड़के अमित शाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस वक्त अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के टाउनहाल में लगी जिन्ना की तस्वीर पर जमकर विवाद हो रहा है, जहां छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर विवि परिसर में हंगामा किया और जिन्ना का पोस्टर जलाया वहीं दूसरी ओर राजनेताओं ने इस मुद्दे पर गहरा गुस्सा प्रकट किया है, जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएमयू से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है लेकिन इस विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी से निलंबित चल रहे मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की शान में कसीदे पढ़ डाले हैं।

अय्यर ने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा

अय्यर ने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहा

एक बार फिर से अय्यर का पाकिस्तान और जिन्ना प्रेम उजागर हुआ है। पाकिस्तान पहुंचे अय्यर ने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहकर उनकी तारीफ की है। अय्यर ने कहा कि एनडीए सरकार ने हिंदुत्व की अवधारणा पेश की है, कायद-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को उनके (सरकार) गुंडों ने AMU से हटवा दी है।

मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में हैं

मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में हैं

गौरतलब है कि अय्यर शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे, जहां उन्हें 'थ्रेट टू सिक्युरिटी इन द 21th सेंचुरी; फाइंडिंग ए ग्लोबल वे फॉरवर्ड' इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में शिरकत करनी है। इस कॉन्फ्रेंस को लाहौर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके "India, Pakistan; Seeking through Truth, Reconciliation and Peace" नामक शीर्षक सत्र के मुख्य प्रवक्ता मणिशंकर अय्यर हैं।

अय्यर के बयान पर भड़के अमित शाह

अय्यर के इस बयान पर भाजपा पूरी तरह से भड़क गई है, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हैरान करने वाली टेलीपैथी है, कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी जयंती को कांग्रेस धूमधाम से बनाती है और आज मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की, समझ में नहीं आता है कि वो करना या कहना क्या चाहती है।

घरेलू राजनीति में पाकिस्तान को शामिल ना करें

मैं कांग्रेस से अपील करता हूं कि हमारी घरेलू राजनीति में विदेश राष्ट्रों को शामिल न करे। गौरतलब है मणिशंकर अय्यर वही हैं, जिन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी को नीच कहा था, जिसके बाद कांग्रेस ने उनको पार्टी से निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें: कैराना में एक तीर से दो निशाने साधने के मूड में अखिलेश यादव, रचा नया चक्रव्यूहयह भी पढ़ें: कैराना में एक तीर से दो निशाने साधने के मूड में अखिलेश यादव, रचा नया चक्रव्यूह

Comments
English summary
Amid the row over Muhammad Ali Jinnah’s portrait in the Aligarh Muslim University (AMU), Congress leader Mani Shankar Aiyar has sparked a fresh row by referring to the Muslim leader as Quaid-e-Azam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X