क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: मंगल मिशन की सक्सेस पर जब झूम उठा इसरो

Google Oneindia News

बेंगलुरू। बुधवार को हमारे देश और इसरो ( इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन )के लिए काफी बड़ा दिन रहा क्योंकि इसरो के वैज्ञानिकों की दिन-रात की कड़ी मेहनत की वजह से मंगलयान को पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक मंगल पर स्थापित कर दिया।

<strong>मिशन मंगल की कामयाबी यानी अब सुपर पावर बनकर रहेगा भारत</strong>मिशन मंगल की कामयाबी यानी अब सुपर पावर बनकर रहेगा भारत

इस यादगार दिन के गवाह देश के प्रधानमंत्री मोदी बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए इसरो सेंटर में मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी ने इसरो में मौजूद सभी लोगों को दिल से बधाई देते हुए कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक देश है। मोदी ने कहा कि इस मिशन का नाम मॉम था तो मैं बता दूं कि मॉम कभी निराश नहीं करती हैं।

मनमोहन, कलाम ने इसरो को बधाई दी

तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने मंगलयान मिशन (एमओएम) की सफलता के लिए बुधवार को इसरो को बधाई दी। मनमोहन सिंह ने कहा, "यह उपलब्धि एक दशक की कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता को और इस मिशन को सफल बनाने में उनके अथक प्रयासों को शानदार श्रद्धांजलि है।"

<strong>'MOM' कभी निराश नहीं करती: पीएम मोदी</strong>'MOM' कभी निराश नहीं करती: पीएम मोदी

जबकि पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा, "इसरो की टीम शानदार है, पिछली रात (मंगलवार) को जब मैं उनसे मिला तो बहुत खुशी हुई। उन्होंने अपनी योजना के अनुरूप मंगल मिशन को पूरा किया। एक राष्ट्र के रूप में हम यह काम करने वाले प्रथम देश है।"

इसरो टीम का सम्मान करेगी केरल सरकार

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन और उनकी टीम को मंगलयान मिशन (एमओएम) की उपलब्धि के लिए सम्मानित करेगी।

मंगल मिशन की सक्सेस पर जब झूम उठा इसरो

बुधवार सुबह जैसे ही मंगलयान मिशन पूरा हुआ,वैसे ही एक मुस्कान इसरो में मौजूद हर वैज्ञानिक और पीएम मोदी के चेहरे पर फैल गई। मोदी ने तालियां बजा कर सबको बधाई दी और कहा कि आज का पल हर भारतीय के लिए गौरव वाला है।

आईये इस गौरवान्वित पलों की तस्वीरों से आपको रूबरू कराते हैं...नीचे की स्लाइडों को क्लिक कीजिये और प्राउड मूवेंट का दीदार कीजिये...

पीएम मोदी इन लाल जैकेट

पीएम मोदी इन लाल जैकेट

मंगलयान की सफलता से बेहद खुश और प्रफुल्लित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे असंभव को संभव करना बताया। वह इस मौके पर लाल ग्रह के प्रतीक स्वरूप लाल जैकेट पहने हुए थे।

मॉम कभी निराश नहीं करती

मॉम कभी निराश नहीं करती

मोदी ने इसरो में मौजूद सभी लोगों को दिल से बधाई देते हुए कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक देश है। मोदी ने कहा कि इस मिशन का नाम मॉम था तो मैं बता दूं कि मॉम कभी निराश नहीं करती हैं।

प्राउड मूवेंट

प्राउड मूवेंट

जैसे ही मंगलयान मिशन पूरा हुआ,वैसे ही एक मुस्कान इसरो में मौजूद हर वैज्ञानिक और पीएम मोदी के चेहरे पर फैल गई।

प्राउड मूवेंट

प्राउड मूवेंट

मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व की निगाहें हम पर हैं, जिसकी वजह से आज देश के हर भारतीय का सीना फक्र से चौड़ा हो गया है।

हॉलीवुड फिल्म ग्रैविटी से भी कम पैसा

हॉलीवुड फिल्म ग्रैविटी से भी कम पैसा

मालूम हो कि मंगलयान प्रोजेक्ट में हॉलीवुड फिल्म ग्रैविटी से भी कम पैसा लगा है। दुनिया में सिर्फ अमेरिका, रूस और यूरोपिय यूनियन ने अब तक मंगल पर अभियान कामयाबी से भेजे हैं। यानी भारत नंबर चार पर आ गया है।

Comments
English summary
India's Mars Orbiter Mission, known as Mangalyaan, entered the orbit of the red planet on yesterday. Here are a few pictures of the spectacular moment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X