क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की मौत, नेहा धूपिया ने की संडे पार्टी की फोटो शेयर, लिखी इमोशनल बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जून। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और निर्माता राज कौशल का 49 साल की उम्र में बुधवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। राज कौशल की अचानक मौत से फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों को बड़ा धक्‍का लगा है। राज कौशल की दोस्त और अभिनेत्री नेहा धूपिया को गहरा सदमा लगा है। उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हो रहा कि उनके दोस्‍त के साथ ऐसा अचानक क्‍या हुआ। सोशल मीडिया पर नेहा ने हाल ही में हुए गेट-टुगेदर की एक तस्वीर साझा की और शोक व्यक्त किया है।

पिछले संडे राज कौशल ने दोस्‍तों के संग की थी पार्टी

पिछले संडे राज कौशल ने दोस्‍तों के संग की थी पार्टी

नेहा धूपिया ने जो फोटो शेयर की है ये फोटो पिछले संडे की है। संडे को राज कौशल ने फ्रेंड्स के साथ पार्टी की थी। ये फोटो राज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। मंदिरा बेदी, राज कौशल, नेहा धूपिया, उनके पति और अभिनेता अंगद बेदी, अभिनेता आशीष चौधरी, उनकी पत्नी समिता, क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे कैमरे के लिए खुशी से पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

नेहा धूपिया ने फोटो शेयर कर लिखी ये इमोशनल पोस्‍ट

नेहा धूपिया ने फोटो शेयर कर लिखी ये इमोशनल पोस्‍ट

नेहा धूपिया ने अपने दोस्‍त को राज कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "राज, हमने यह तस्वीर अधिक से अधिक यादें बनाने के लिए ली
है ... विश्वास नहीं कर सकती कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। उसने आगे लिखा: "मंदिरा, हमारी मजबूत लड़की, मेरे पास शब्दों की कमी है। मेरा दिल वीर और तारा का है ... मैं यह लिखते हुए सदमे में हूं मुझे विश्‍वास ही नहीं हो रहा है।"

मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से की थी शादी

मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल से की थी शादी

बता दें मंदिरा बेदी ने 1999 में शादी की थी और 17 जून, 2011 को बेटे वीर का जन्‍म हुआ।। इस जोड़े ने कुछ समय पहले बेटी तारा को गोद लिया, जो पिछले साल जुलाई में चार साल की थी। बुधवार सुबह राज कौशल का अंतिम संस्कार किया गया और इसमें शामिल होने वाले सेलेब्स में आशीष चौधरी, रोनित रॉय और समीर सोनी समेत अन्‍य कलाकार थे।

राज कौशल ने इन फिल्‍मों का किया था निर्देशन

राज कौशल ने इन फिल्‍मों का किया था निर्देशन

राज कौशल "एंथनी कौन है" जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते थे? (अरशद वारसी, संजय दत्त, मिनिषा लांबा अभिनीत), शादी का लड्डू (मंदिर बेदी की विशेषता) और प्यार में कभी कभी, जो 1999 में रिलीज़ हुई। उन्होंने पिछली दो फिल्मों का निर्माण भी किया। वह 2005 की फिल्म माई ब्रदर ... निखिल के निर्माता भी थे। ओनिर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूही चावला और संजय सूरी ने अभिनय किया था।

English summary
Mandira Bedi's husband Raj Kaushal passed away, Neha Dhupia wrote emotional Post, Sunday party photo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X