क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nitin Gadkari: जेल से नितिन गडकरी को धमकी देने वाले का दाऊद कनेक्शन, मांगा 100 करोड़

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल के भीतर से धमकी देने वाले का दावा वह दाऊद इब्राहिम के गैंग का आदमी। गडकरी के कार्यालय को फोन करके मांगा 100 करोड़ रुपया।

Google Oneindia News

nitin gadkari

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल के भीतर से धमकी देने वाले के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। कर्नाटक के बेलगाम जेल से धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की गैंग का है। धमकी देने वाले ने नितिन गडकरी के कार्यालय को फोन करके उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की है। बेलगाम जेल से धमकी देने वाले से पूछताछ करने के लिए नागपुर पुलिस शनिवार को यहां पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान जयेश पुजारी के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें- Nepal plane crash: बेटा हुआ, पिता बना तो मन्नत पूरी करने पशुपतिनाथ गया था UP का सोनू, बन गई आखिरी यात्राइसे भी पढ़ें- Nepal plane crash: बेटा हुआ, पिता बना तो मन्नत पूरी करने पशुपतिनाथ गया था UP का सोनू, बन गई आखिरी यात्रा

जयेश पुजारी को हाई कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जयेश ने नितिन गडकरी को धमकीभरा फोन कॉल किस वजह से किया है। नागपुर पुलिस की टीम बेलगाम जेल प्रशासन से मांग कर सकती है कि उसे जयेश पुजारी से पूछताछ करने दिया जाए। जयेश ने नितिन गडकरी के कार्यालय में तीन बार फोन किया था। उसने सुबह 11.25 और 12.30 बजे के बीच तीन बार फोन किया था। इसके बाद नितिन गडकरी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। नितिन गडकरी के घर, कार्यालय और उनके कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि धमकी देने वाले ने कहा कि है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं होती है कि नितिन गडकरी को नुकसान हो सकता है। फोन ऑपरेटर को कॉल करने वाले ने कहा कि वह डी गैंग का आदमी है और उसने 100 करोड़ रुपए की मांग की है। उसने धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह मंत्री पर बम से हमला करवाएगा। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जयेश पुजारी ने यह धमकीभरा कॉल जेल के भीतर के फोन से ही किया है।

गौर करने वाली बात है कि जयेश पुजारी हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई है। जयेश पुजारी कुख्यात अपराधी है और वह 2016 में जेल से भागने में भी सफल रहा था। बाद में कर्नाटक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जयेश पुजारी पहले भी कुछ शीर्ष अधिकारियों को धमकी दे चुका है। नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन करके आरोपी ने कर्नाटक का पता और एक फोन नंबर भी दिया है।

Recommended Video

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari को Jail से आया था धमकी भरा कॉल, Ganster ने दी थी धमकी | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Man who made threat call to Nitin Gadkri claims he is from Dawood gang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X