क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खोया तोता मिला तो मालिक ने 50 की जगह दिया 85 हजार का इनाम,क्यों खास होते हैं इस प्रजाति के तोते?

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 23 जुलाई: एक सप्ताह पहले लापता हुआ रुस्तम नाम का तोता उसके मालिक को वापस मिल गया है। तोते को खोजकर लाने वाले शख्स को मालिक ने तय इनाम से 35 हजार रुपए अधिक की राशि दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीकन ग्रे प्रजाति का ये तोता 16 जुलाई से गायब बताया जा रहा था। जिसके बाद तोते के मालिक ने इस खोजकर लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम में देने का वादा किया था।

तोते के लापता होने पर परिवार में मचा हड़कंप

तोते के लापता होने पर परिवार में मचा हड़कंप

कर्नाटक के तुमकुरु शहर के जयानगर इलाके में रहने वाले अर्जुन के घर पर अफ्रीकन ग्रे प्रजाति के 2 तोते हैं। बीते शनिवार को इनमें से रुस्तम नाम का एक तोता घर से गायब हो गया। अर्जुन और उनका पूरा परिवार रुस्तम को बहुत प्यार करता है। तोते के लापता होने की खबर के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। घरवालों ने तोते को ढूंढना शुरू किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

तोते को खोजने के लिए 35 हजार रुपए विज्ञापन पर खर्च कर दिए

तोते को खोजने के लिए 35 हजार रुपए विज्ञापन पर खर्च कर दिए

इसके बाद परिवार ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी इस तोते को ढूंढकर लाएगा उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। परिवार ने अपने प्रिय तोते को खोजने के लिए 35 हजार रुपए विज्ञापन पर खर्च कर दिए। शुक्रवार को परिवार का इंतजार खत्म हुआ और एक शख्स रुस्तम तोते को ढूंढकर परिवार के पास ले आया। इस खुशी में परिवार ने उसे 50 हजार की बजाय 85 हजार रुपए का इनाम दिया।

शख्स ने बचाई तोते की जान

शख्स ने बचाई तोते की जान

कर्नाटक के तुमकुरु में घर से उड़कर यह तीन किलोमीटर दूर चला गया था। तोते को खोजकर लाने वाले शख्स श्रीनिवास ने बताया कि, जब तोता मिला तो वह बहुत कमजोर था। श्रीनिवास को जब पता चला कि तोते के मालिक उसकी तलाश कर रहे हैं, तो वह कल रात उसे उनके पास पहुंच गए। तोते को मालिक अर्जुन को जब वह वापस मिल गया तो,उसने पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 85 हजार कर दिया।

अजब गजब है इस तोते का अंदाज, हिंदी में करता है बात, मम्मी से कुछ यूं मांगता है चायअजब गजब है इस तोते का अंदाज, हिंदी में करता है बात, मम्मी से कुछ यूं मांगता है चाय

अभी तक सदमे में है रुस्तम

अभी तक सदमे में है रुस्तम

तोते के मालिक का कहना है कि, श्रीनिवास को तोता बहुत खराब स्थिति में मिला था। वह भूख से मर रहा था और डरा हुआ था। उसने उसे बचाया और अच्छी तरह से खिलाया। इसलिए हमने खुश होकर उन्हें 35 हजार रुपए अधिक दिए। अर्जुन ने बताया कि ,रुस्तम का पता लगाने के लिए गुमशुदगी के पोस्टर बनाए थे, जिन्हें शहर भर में बांटा गया था।

इसलिए खास होते हैं इस प्रजाति के तोते

इसलिए खास होते हैं इस प्रजाति के तोते

अफ्रीकी ग्रे तोता काफी समझदार माना जाता है। ये तोते मनुष्यों जैसा व्यवहार कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन तोतों के अंदर दूसरे की भावनाओं को समझने और मदद करने की समझदारी होती है। मैक्सिकन प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर ऑर्निथॉलॉजी, जर्मनी के सह-लेखक देसरी ब्रूक्स का कहना है, 'हमने पाया कि अफ्रीकी ग्रे तोते स्वेच्छा से बिना अपने फायदे के बारे में सोचे परिचित तोते को लक्ष्य हासिल करने में मदद करते हैं। ये तोते इंसानों की तरह सीटी बजा सकते हैं।

Comments
English summary
man in Karnataka found a missing pet parrot, owners gives a reward of Rs 85000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X