क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई की तुलना 'भारत छोड़ो आंदोलन' से की

Google Oneindia News

नई दिल्ली- तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बुधवार को एक और आक्रामक मोर्चा खोल दिया। उन्होंने पीएम मोदी पर फासीवादी सरकार (fascist government) चलाने का आरोप लगाते हुए, खुद की लड़ाई की तुलना 'भारत छोड़ो आंदोलन' (Quit India Movement) तक से कर दी।

देश में आपातकाल जैसे हालात- ममता

देश में आपातकाल जैसे हालात- ममता

राज्य के डेबरा में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने यह दावा किया कि लोग जनता के बीच अपनी राय देने से भी घबराते हैं। "देश में एक तरह से आपातकाल जैसी स्थिति है। कोई भी लोगों के बीच उनके डर से खुलकर नहीं बोल सकता.....इस फासीवाद और आतंक को रोकिए।"

झूठ बोलते हैं मोदी- ममता

झूठ बोलते हैं मोदी- ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने खुद को 'चायवाला' बताकर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि, "चायवाले से वह चौकीदार बन गए हैं। हम ऐसे चौकीदार नहीं चाहते जो झूठ बोलता हो।" टीएमसी नेता ने कहा कि 'मोदी ने कहा था कि उनके सत्ता में आने पर अच्छे दिन आएंगे। लेकिन हकीकत में क्या हुआ, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए और हमले के खतरे को देखकर अल्पसंख्यक एवं आदिवासी सुरक्षित महसूस नहीं करते।'

भारत खतरे में है- ममता

भारत खतरे में है- ममता

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यहां तक आरोप लगा दिया कि मोदी सरकार के रहते भारत खतरे में है। उन्होंने कहा कि, "हमें महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष बोस, अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद एवं स्वामी विवेकानंद जैसे नेता चाहिए। जबकि, वो (बीजेपी) नाथूराम गोडसे की बात करते हैं और गांधीजी की नहीं करते"

फासीवादी मोदी को हटाना है- ममता

फासीवादी मोदी को हटाना है- ममता

टीएमसी नेता के मुताबिक इसलिए, "किसी को जोखिम लेना होगा। 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) शुरू हुआ था, अब हम सत्ता से फासीवादी मोदी को हटाने के लिए लड़ रहे हैं।" टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ने विपक्ष की यह लाइन दोहराई कि अगर मोदी सत्ता में रह गए तो 'संवैधानिक ढांचे' को तबाह कर देंगे और भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे। "अगर मोदी फिर से जीतकर सत्ता में वापस लौटे, तो देश में आजादी या लोकतंत्र नहीं रहेगा। यही वक्त है कि हम मोदी और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएं। यही समय है कि इस लोकतांत्रिक (चुनावी) प्रक्रिया के दौरान इस सरकार को खत्म कर दें।"

इसे भी पढ़ें- मोदी के मंत्री मनोज सिन्हा, गाजीपुर में दिखा पाएंगे वो मैजिक जो 30 साल में नहीं हुआइसे भी पढ़ें- मोदी के मंत्री मनोज सिन्हा, गाजीपुर में दिखा पाएंगे वो मैजिक जो 30 साल में नहीं हुआ

Comments
English summary
Mamata Banerjee draws parallel between Quit India movement and fight against Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X