क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साउथ के दिग्गज एक्टर अनिल मुरली का कोच्चि में निधन

Google Oneindia News

कोच्चि। मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनिल मुरली का गुरुवार को कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया, वह 56 साल के थे। अनिल मुरली का लिवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज चल रहा था। एक्टर की मौत से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक है और फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु भाषी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है।

लीवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे मुरली

लीवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे मुरली

खबरों के अनुसार, लीवर से संबंधित उपचार के लिए मुरली को कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अभिनेता के आकस्मिक निधन से सभी लोग सदमे की स्थिति में हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने अपने बेहतरीन रत्नों में से एक को खो दिया है। मुरली के फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मोहनलाल, टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन समेत दिग्गज सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया केमाध्यस से अपनी सवेंदनाएं व्यक्त की हैं।

 अनिल मुरली ने अपने अब तक के करियर में करीब 200 फिल्में की

अनिल मुरली ने अपने अब तक के करियर में करीब 200 फिल्में की

छोटे पर्दे पर अपनी ऐक्टिंग के लिए मशहूर ऐक्टर अनिल मुर्ली ने साल 1993 में कन्याकुमारीयिल्ली ओरू कविता से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। अनिल मुरली ने अपने अब तक के करियर में करीब 200 फिल्में की, जिनमें मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। पहली फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद अनिल मुरली ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया और खूब सुर्खियां बटोरीं।

आखिरी बार फिल्म 'फॉरेंसिक' में नजर आए थे मुरली

आखिरी बार फिल्म 'फॉरेंसिक' में नजर आए थे मुरली

उन्होंने अपने जीवनकाल में 200 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई। रॉक एंड रोल, अवतराम, सिटी ऑफ गॉड, उयारे, बॉडीगार्ड, वालाकांडी, लॉयन, बाबा कल्याणी, पुथन पनम, डबल बैरल, पोक्किरी राजा, रन बेबी रन' और ब्रदर डे जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सरहाना मिली। अनिल मुरली आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'फॉरेंसिक' में नजर आए थे।

अनिल मुरली के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चें हैं

अनिल मुरली के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चें हैं

निधन के वक्त उनका बेटा और फिल्म उद्योग के कुछ सदस्य उनके पास मौजूद थे। शुक्रवार को राज्य की राजधानी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनिल मुरली के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चें हैं। अनिल की पत्नी का नाम सुमा है और बच्चों का नाम आदित्य और अरुंधति है।

सीएम पिनराई विजयन ने जताया शोक

सीएम पिनराई विजयन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेता के मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुरली ने सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक और अन्य किरदारों की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया। केरल के भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन ने कहा कि उनकी कई भूमिकाएं फिल्मी प्रेमियों की याद में बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी मौत उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

कई हस्तियों ने जताया शोक

कई हस्तियों ने जताया शोक

अनिल का करियर ग्राफ 1994 में प्रसिद्ध निर्देशक लेनिन राजेंद्रन की दैवथिन्टे विक्रिथिकाल और 2002 में वल्कनादी में अभिनय करने के बाद बढ़ा। साउथ सिनेमा के कई सारे कलाकार अनिल मुरली की मृत्यु पर शोक जता रहे हैं और ट्विटर पर अपने दिल की बात लिख रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सुशांत राजपूत मौत की CBI जांच मांग वाली जनहित याचिकासुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सुशांत राजपूत मौत की CBI जांच मांग वाली जनहित याचिका

Comments
English summary
Malayalam Actor Anil Murali Passes Away in Kochi at age of 56
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X