क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mahashivratri 2021: गरीबों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने कहा-'आज शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड ना करें बल्कि.... '

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व पूरी आस्था और उल्लास के साथ मना रहा है। भक्तों ने आज पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई है तो वहीं जो लोग नदी तक नहीं जा सकते हैं वो लोग आज घरों में ही भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं। बहुत लोगों ने आज प्रभु शिव के लिए उपवास भी रखा है तो शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। यहीं नहीं बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर लोगों को महापर्व की शुभकामनाएं दीं है लेकिन गरीबों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर बेहद खास बात लिखी है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

सोनू सूद का Tweet हुआ वायरल

सोनू सूद का Tweet हुआ वायरल

दरअसल सोनू सूद ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय। सोनू का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं और एक्टर की इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं।
(देखें Tweet)

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

सोनू की तरह कई बॉलीवुड कलाकारों ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं, जिसमें अजय देवगन, कुणाल खेमू, अमिताभ बच्चन जैसे नामचीन सितारें शामिल हैं।

'शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है'

'शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है'

सदी के महनायक अमिताभ बच्चन ने शिव-शंभू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना, प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे। (देखें Tweet)

 'वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय'

'वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय'

तो वहीं अजय देवगन ने ट्वीट किया है कि अपनी फिल्म शिवाय का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि ना आदि ना अंत है उसका. वो सबका, न इनका उनका, वही शून्य है, वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवायः. ओम नमः शिवाय। ( देखें Tweet)

भगवान शंकर का नाम लेकर संकल्प लें

भगवान शंकर का नाम लेकर संकल्प लें

  • स्नान-ध्यान करके मन में भगवान शंकर का नाम लेकर व्रत का संकल्प करें।
  • भगवान शिव का विधिवत पूजन करके भस्म का तिलक लगाएं।
  • इस व्रत में चारों पहर पूजन किया जाता है।
  • प्रत्येक पहर में आरती व ऊॅ नमः शिवाय अथवा शिवाय नमः का जाप करना चाहिए।
  • चारों पहरों में शिव का जाप करने से मनोकामनायें सिद्ध होती है।
  • संभव हो तो शिवरात्रि के दिन रूद्राभिषेक अवश्य करें।
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

यह पढ़ें: महाशिवरात्रि LIVE: CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजायह पढ़ें: महाशिवरात्रि LIVE: CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा

Comments
English summary
Bollywood Actor Sonu Sood asks fans to not share Happy Shivratri messages rather help the needy to mark the day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X