क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Elections 2019: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, अमित शाह ने रद्द किया महाराष्ट्र दौरा

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को और सीएम पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच खींचतान जारी है, शिवसेना की ओर से लगातार तीखी बयनाबाजी जारी है, जिससे नाराज होकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना महाराष्ट्र दौरा रद्द कर दिया है, आज उनकी मुंबई में भाजपा विधायकों के साथ बैठक होनी थी लेकिन अब वो आज की बैठक में शामिल नहीं होंगे, इसकी पुष्टि सीएम सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की है।

 भाजपा विधायक दल की बैठक में अमित शाह नहीं होंगे शामिल

भाजपा विधायक दल की बैठक में अमित शाह नहीं होंगे शामिल

इससे पहले शिवसेना और भाजपा के बीच मंगलवार शाम को पहले से तय बैठक भी नहीं हो पाई है, सरकार गठन को लेकर दोनों दलों के बीच होने वाली बैठक को उद्धव ठाकरे की ओर से फडणवीस के बयान के बाद रद्द किया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल सीएम पद को लेकर कभी कोई वादा नहीं हुआ था।

यह पढ़ें: फिल्म देखने आया परिवार राष्ट्रगान में नहीं हुआ खड़ा, तो भड़के एक्टर ने पूछा- पाकिस्तानी आतंकी हो?यह पढ़ें: फिल्म देखने आया परिवार राष्ट्रगान में नहीं हुआ खड़ा, तो भड़के एक्टर ने पूछा- पाकिस्तानी आतंकी हो?

फडणवीस ने कहा, ढाई-ढाई साल जैसी कोई डील नहीं

फडणवीस ने कहा, ढाई-ढाई साल जैसी कोई डील नहीं

शिवसेना की ढाई साल के लिए सीएम पद की मांग को लेकर मंगलवार को फडणवीस ने कहा है कि भाजपा की शिवसेना के साथ ऐसी कोई डील नहीं है। शिवसेना का दावा है कि इस साल लोकसभा चुनाव से पहले 50-50 फॉर्म्युले के तहत दोनों दलों से ढाई-ढाई साल तक सीएम को लेकर ठाकरे, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और फडणवीस के बीच सहमति बनी थी। ऐसे में अब वो तभी भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देगी, जब उसे लिखित में ढाई साल बाद सीएम पद देने की बात भाजपा कहेगी।

नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को मुंबई में आज आयोजित होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर अड़ी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव में बीजेपी के 105 और शिवसेना के 56 विधायक जीते हैं। कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है। बहुमत के लिए यहां 145 सीटों की जरूरत है, ऐसे में साफ है कि कोई एक पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती है। भाजपा-शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा है और दोनों दलों की सीटें भी बहुमत के आंकड़े से ज्यादा हैं लेकिन नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर अड़ी हुई है, वहीं भाजपा इस पर तैयार नहीं है।

यह पढ़ें: तेजस्वी यादव ने कहा-बहुत हो गया, बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं तो इस्तीफा दें नीतीश कुमारयह पढ़ें: तेजस्वी यादव ने कहा-बहुत हो गया, बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं तो इस्तीफा दें नीतीश कुमार

Comments
English summary
BJP’s national president Amit Shah formally cancelled his visit to Mumbai scheduled for Today to attend his party’s legislature wing meeting called to elect its leader.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X